scorecardresearch
 

CEO ने पहले किसान को बाथरूम में किया बंद, फिर बेल्ट से पीटा; CM Helpline की शिकायत वापस न लेने पर दी सजा

MP News: चाचौड़ा जनपद पंचायत CEO ने किसान की कॉलर पकड़कर मारपीट कर दी. किसान को कॉलर से पकड़कर घसीटते हुए सीईओ साहब बाथरूम के अंदर ले गए और बेल्ट से मारपीट कर दी.

Advertisement
X
जनपद पंचायत CEO ने किसान को बंधक बनाकर पीटा.
जनपद पंचायत CEO ने किसान को बंधक बनाकर पीटा.

मध्य प्रदेश के गुना में CM Helpline में शिकायत करना किसान को महंगा पड़ गया. किसान की फरियाद करना जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेयी को रास नहीं आई. CEO ने किसान की कॉलर पकड़कर मारपीट कर दी. किसान को कॉलर से पकड़कर घसीटते हुए सीईओ साहब बाथरूम के अंदर ले गए और बेल्ट से मारपीट कर दी. किसान को बाथरूम में बंधक बनाकर रखा गया. जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेयी का साथ कर्मचारियों ने भी दिया. किसान के साथ मारपीट की गई जिसके चलते भगवत मीना को हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं. किसान का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. सीईओ की दबंगई की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं.

Advertisement

किसान भगवत मीना ने बताया, 28 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे वह जनपद पंचायत चाचौड़ा कार्यालय गया था. कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के बारे में जानकारी लेने गया था. ग्राम मोहनपुर निवासी भगवत मीना ने बताया कि 3.50 लाख रुपये की लागत से कपिलधारा योजना के अंतर्गत कुआं निर्माण किया जाना था जिसकी राशि उसे स्वीकृत की गई थी. लेकिन कुएं का निर्माण केवल कागजों में हो गया जबकि जमीन पर कुआं बना ही नहीं.  कपिलधारा योजना में फर्जीवाड़ा करते हुए सरपंच और सचिव ने कुएं की राशि बैंक से निकाल ली. फर्जीवाड़े की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की तो सीईओ साहब भड़क गए. देखें Video:-

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन बैकफुट पर है. हालांकि, जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

Advertisement

विवादित में रहे हैं गगन बाजपेयी
 
चाचौड़ा जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ गगन बाजपेयी पहले भी शिवपुरी जिले में पदस्थापना के दौरान विवादित में रहे हैं. सीईओ गगन बाजपेयी ने शिवपुरी जिले के पोहरी में रहते हुए संबल योजना में बड़ा घोटाला किया था. उनके अलावा अन्य सीईओ सहित 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.  

यह घोटाला मध्यप्रदेश भवन एवं सनिर्माण कर्मकार मंडल भोपाल के द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को दी जाने वाली अनुग्रह सहायता राशि में किया गया था. जिंदा लोगों को मृत बताकर सरकारी राशि को हड़प लिया गया था. सीईओ साहब पर एफआईआर के बाद उनका ट्रांसफर गुना जिले में कर दिया गया था. 

CEO के साथ किसान पर भी केस दर्ज 

चाचौड़ा जनपद पंचायत कार्यालय में किसान के साथ मारपीट के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने X पर लिखा. जिसके बाद जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. हालांकि, किसान के खिलाफ भी क्रॉस प्रकरण दर्ज किया गया है. किसान पर धारा 353,185,323,294 के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं, आरोपी सीईओ गगन बाजपेयी के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करते हुए धारा 323, 294, 342, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.

मारपीट करना आम बात हो गई: दिग्विजय

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने 'X' पर  लिखा, ''गुना- चाचौड़ा क्षेत्र मोहनपुर के भगवत मीना द्वारा CM हेल्पलाइन ना काटे जाने की कारण जनपद पंचायत चांचौड़ा सीईओ गगन बाजपेई पर पीड़ित भगवत का आरोप हैं कि उसको बाथरूम में ले जाकर पहले बेल्ट लात-घूसों से पिटाई की, फिर सरेआम कॉलर पकड़ कर बाहर लाए. प्रदेश सरकार को सीएम हेल्पलाइन बंद कर देना चाहिए, क्योंकि भाजपा सरकार में अधिकारियों द्वारा लगातार पीड़ितों के साथ मारपीट करना आम बात हो गई है. मुझे यह जानकारी दी गई है. यदि यह सही है तो ऐसे बेलगाम अधिकारी CEO जनपद पंचायत के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होना चाहिए.''

Live TV

Advertisement
Advertisement