scorecardresearch
 

चेक-आउट पर होटल मैनेजमेंट-स्टाफ ने बड़ी देर तक बजाईं तालियां, जापान में भी चला इस मुख्यमंत्री का जादू

जापान की यात्रा के चौथे दिन यानी 31 जनवरी को जब सीएम मोहन यादव इम्पीरियल होटल से चेक-आउट कर रहे थे, तब होटल के पूरे मैनेजमेंट-स्टाफ ने उनके स्वागत में पलक-पांवड़े बिछा दिए.

Advertisement
X
जापान के ओसाका शहर में इंपीरियल होटल से चेक आउट करते CM मोहन यादव.
जापान के ओसाका शहर में इंपीरियल होटल से चेक आउट करते CM मोहन यादव.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश-प्रदेश की जनता का मन तो मोहा ही है, लेकिन अब उन्होंने जापान के लोगों के दिलों में भी जगह बना ली है. उनके सरल-सहज-आकर्षक व्यक्तित्व ने लोगों को कितना आकर्षित किया, इसकी बानगी जापान के ओसाका शहर में देखने को मिली. 

Advertisement

दरअसल, जापान की यात्रा के चौथे दिन यानी 31 जनवरी को जब सीएम मोहन यादव इम्पीरियल होटल से चेक-आउट कर रहे थे, तब होटल के पूरे मैनेजमेंट-स्टाफ ने उनके स्वागत में पलक-पांवड़े बिछा दिए. मैनेजमेंट और स्टाफ के सदस्यों ने सीएम  की रवानगी के मौके पर बड़ी देर तक तालियां बजाईं. यादों को सहेजने के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं. लोग तब तक होटल के मैन गेट पर खड़े रहे, जब तक सीएम यादव का काफिला वहां से रवाना नहीं हो गया. लोग जापानी अंदाज और भाषा में उन्हें विदाई दे रहे थे.

इस मौके पर इम्पीरियल होटल मैनेजमेंट ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जैसे सरल व्यक्तित्व कभी-कभी ही यहां ठहरने आते हैं. उनके साथ इतने दिन बिताकर कभी ये नहीं लगा कि हम किसी मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं. सीएम यादव ने उन्हें कभी यह अहसास नहीं होने दिया कि वे वीआईपी हैं. वे हर वक्त आम इंसान की तरह ही पेश आए. उन्होंने कभी वीआईपी वाला रुतबा दिखाया ही नहीं. वे बातचीत और व्यवहार करने में बेहद सहज थे. हमने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई हैं. यह तस्वीरें हम हमेशा अपने पास रखेंगे. 

Advertisement

गौरतलब है कि अपनी यात्रा के चौथे दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव कई अहम बैठकें करेंगे. वे गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट (G2G) और बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) बैठकों में अधिकारियों-उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे. इस चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास और जापान के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर फोकस किया जाएगा. मुख्यमंत्री  यादव अधिकारियों और प्रमुख उद्योगपतियों से मिलकर राज्य में निवेश और टेक्नोलॉजी पर बातचीत करेंगे. 

टूरिज्म-कल्चरल पार्टनरशिप पर होगी बात
इसके बाद मुख्यमंत्री   क्योटो में सांस्कृतिक-ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे मध्य प्रदेश में पर्यटन-सांस्कृतिक साझेदारी पर भी उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे. वे क्योटो में ही लंच करेंगे. यहां भी व्यापारिक प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ उनकी मुलाकातें होंगी. इन मुलाकातों में राज्य के विभिन्न उद्योगों, जैसे आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और पर्यटन पर अहम चर्चा होगी. इसके बाद सीएम यादव क्योटो के बाहरी इलाकों में स्थित कल्चरल स्पॉट का दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान भी सांस्कृतिक साझेदारी को और बढ़ावा देने पर बातचीत की जाएगी. इसके बाद CM यादव क्योटो से टोक्यो के लिए शिंकांसेन ट्रेन से रवाना होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement