scorecardresearch
 

'Kiss किया, गले लगाया, कमर में डाला हाथ...', छात्राओं की शिकायत के बाद SDM गिरफ्तार

झाबुआ में आदिवासी छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले एसडीएम सुनील झा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. फिर जेल भेज दिया गया. बता दें, उन पर आदिवासी छात्रावास में निरीक्षण के दौरान छत्राओं के साथ बेड टच व अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज था.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में आरोपी एसडीेएम.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी एसडीेएम.

मध्य प्रदेश के झाबुआ (Jhabua) में आदिवासी छत्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी एसडीएम को गिरफ्तार (SDM Arrest) करके कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल (Jail) भेज दिया गया है. इसी के साथ उन्हें सस्पेंड (Suspend) भी कर दिया गया है. दरअसल, झाबुआ के एसडीएम सुनील झा के खिलाफ आदिवासी नाबालिग छत्राओं से अश्लील हरकत की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था.

Advertisement

सुनील झा पर आदिवासी छात्रावास में निरीक्षण के दौरान छत्राओं के साथ बेड टच व अश्लील हरकत किए जाने की शिकायत छात्रावास के प्रबंधक से की गई थी. दरअसल, छात्राओं ने ही प्रबंधक को इस बारे में बताया था. कलेक्टर तक मामला पहुंचा तो एसडीएम पर पॉक्सो एक्ट समेत अलग-अलग 6 धाराओं में केस दर्ज किया गया. एसडीएम सुनील झा को गिरफ्तार कर निलम्बित करने का आदेश भी जारी कर दिया गया.

एसडीएम ने छात्राओं को किया बैड टच
एफआईआर में बच्चियों की ओर से सुनील झा पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसमें आपत्तिजनक हरकतें जैसे कमर में हाथ डालना, सिर पर किस करना, जबरदस्ती गले लगाना और पीरियड्स (माहवारी) को लेकर सवाल करना आदि शामिल हैं.

झाबुआ कलेक्टर ने  अपने आदेश में कहा कि डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार झा ने नए अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम में निरीक्षण के दौरान छात्राओं से अश्लील व्यवहार किया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement