कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कांग्रेस पर जमकर बरसे. दिग्विजय ने कहा कि मोहन यादव अभी नए-नए आए हैं. सतना के चित्रकूट में दिया गया बयान मुख्यमंत्री पद की प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं है.
दरअसल, रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण ठुकराने को लेकर सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला बोला था. कहा कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं. देखें Video:-
मुख्यमंत्री के बयान पर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रया देते हुए कहा, मोहन यादव अभी नए नए आए हैं. उनका यह बयान उनके पद की प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं है. भगवान राम सबके हैं. भाजपा ने ठेका नहीं ले रखा है. मुझे इस पर घोर आपत्ति है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने आगे कहा, पुरी और ज्योतिषी मठ के शंकराचार्य जी ने कहा है कि निर्माणाधीन मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा विधि और शास्त्रों के हिसाब से नहीं हो रही है. सभी पार्टियों के नेता व शंकराचार्यों ने कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया है. भगवान राम हमारे इष्ट हैं. रामलला के धाम जाने के लिए किसी के बुलावे या आमंत्रण की आवश्यकता नहीं है. दिग्विजय का बयान:-
दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि विवादग्रस्त भूमि पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है, उस भूमि पर मंदिर नहीं बनाया जा रहा. अयोध्या के महंतों व जनता से मेरी बात हुई है. पूर्व पीएम नरसिम्हा राव ने जिस अविवादित जमीन का अधिग्रहण किया था, उसी जमीन पर मंदिर बन रहा है. बाबरी विध्वंस वाली जमीन पर मंदिर नहीं बन रहा है. (रिपोर्ट:- वेंकटेश द्विवेदी)