मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने कथित तौर पर राज्य में कांग्रेस सदस्यों को या तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने या मुख्यमंत्री के बुलडोजर से विध्वंस के खतरे का सामना करने के लिए कहकर एक विवाद छेड़ दिया है. दरअसल, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा बुधवार को यहां रूठियाई कस्बे में एक जनसभा में ऐसी टिप्पणी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बता दें कि कुछ अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह, मध्य प्रदेश सरकार भी विभिन्न अपराधों के आरोपी लोगों के घरों के कथित अवैध हिस्सों को ध्वस्त कर रही है. इसे 'मामा' नाम से कहे जाने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा सराहा गया है. मामा का कहना है कि ये अपराध और अपराधियों के प्रति उनकी सरकार की "शून्य सहिष्णुता" का प्रतीक है.
सिसोदिया ने कथित तौर पर कहा, "कांग्रेस के सदस्यों सुनो, भाजपा में शामिल हो जाओ. धीरे-धीरे इस तरफ (सत्तारूढ़ पार्टी) की ओर बढ़ो. 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें भाजपा मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी. तो मामा का बुलडोजर तैयार है."
गुना जिला कांग्रेस प्रमुख हरिशंकर विजयवर्गीय ने सिसोदिया के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री की टिप्पणी ने भाजपा की छवि को खराब किया है. विजयवर्गीय ने कहा, "उन्हें अपनी भाषा में संयम बरतना चाहिए. राघौगढ़ की जनता 20 जनवरी को चुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी." बता दें कि राघौगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का गृह क्षेत्र है और उनके बेटे जयवर्धन सिंह स्थानीय विधायक हैं.