scorecardresearch
 

'जोशी, जाधव बोल रहा हूं...', फाइटर जेट क्रैश होने के बाद वायुसेना के जख्मी पायलट ने खेत में भीड़ से मांगा मोबाइल, लगाया कॉल

IAF Mirage fighter jet crashes in Shivpuri: हवा में आग की लपटों से घिरे विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आईं और उन्हें हेलीकॉप्टर से ग्वालियर ले जाया गया.

Advertisement
X
MP के शिवपुरी में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त. (फोटो: aajtak)
MP के शिवपुरी में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त. (फोटो: aajtak)

MP News: शिवपुरी जिले के एक खेत में बीते रोज भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. घायल पायलटों में से एक ने दर्द से कराहते हुए ग्वालियर एयरबेस पर बात करने के लिए एक ग्रामीण से मोबाइल फोन मांगा. बरहेटा सुनारी गांव के पास दुर्घटनास्थल पर किसी शख्स की ओर से रिकॉर्ड किए गए वायु सैनिकों के बीच की बीतचीत का दो मिनट का ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

वायु सेना के पायलट को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "जोशी, जाधव बोल रहा हूं. मैं विमान से बाहर निकल गया हूं. मैं नदी के दक्षिण में कहीं हूं. मेरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मेरे साथ भोला सर थे. मैं आपको अपने कॉर्डिनेट्स भेजूंगा. मेरी लोकेशन 2542 है. विमान जल रहा है और इसे ऊपर से देखा जा सकता है. भोला सर मुझसे करीब एक किमी दूर हैं. मैं शायद विमान के पश्चिम में हूं. भोला सर शायद विमान के पूर्व में हैं." 

बीच-बीच में वह अपने आस-पास के ग्रामीणों से चुप रहने को कहता है, ताकि वह अधिकारी से बिना किसी व्यवधान के बात कर सके. मैसेज देने के बाद पायलट ने पास बैठे एक ग्रामीण को फोन थमा दिया.

जब ग्रामीणों ने दर्द से कराह रहे पायलट को मेडिकल सहायता देने की पेशकश की, तो उसने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एक गाड़ी आ रही है. इसके बाद जख्मी पायलट ने ग्रामीणों से अपने 'बंदा' (सह-पायलट) के बारे में पता लगाने को कहा. 

Advertisement

बता दें कि भारतीय वायुसेना (IAF) का एक मिराज-2000 लड़ाकू विमान दोपहर में खड़ी फसलों के साथ एक कृषि क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. सेंट्रल एयर कमांड के प्रवक्ता ने बताया कि नियमित उड़ान पर निकला दो सीटों वाला प्रशिक्षण विमान दोपहर करीब 2.40 बजे दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग की चपेट में आ गया. लड़ाकू विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. 

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आईं और उन्हें हेलीकॉप्टर से ग्वालियर ले जाया गया. प्रवक्ता ने बताया कि पायलटों को ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

IAF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में कहा कि सिस्टम में खराबी आने के बाद फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement