scorecardresearch
 

PM मोदी की टीम में दूसरी बार मिला ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्थान, कैबिनेट मंत्री पद की ली शपथ

Jyotiraditya Scindia: बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 2024 लोकसभा चुनाव में गुना संसदीय सीट से टिकट दिया. इस चुनाव में सिंधिया ने रिकॉर्ड 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से जीत हासिल की है. 9 जून को उन्होंने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली और अब उन्हें संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली मंत्री पद की शपथ.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली मंत्री पद की शपथ.

तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की टीम में मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. गुना लोकसभा सीट पर 5 लाख 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीतने वाले बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य दूसरी बार मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे. अब उन्हें संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले मोदी 2.0 कैबिनेट में वह नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे थे. 

Advertisement

कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया और माधवी राजे के पुत्र ज्योतिरादित्य भारतीय राजनीति में जाना पहचाना नाम है. ज्योतिरादित्य  का जन्म 1 जनवरी 1971 को महाराष्ट्र में हुआ था. अपने करियर की शुरुआत राजनीतिक क्षेत्र से की थी और यह करियर की शुरुआत उनके पिता की मृत्यु के बाद शुरू हुई थी. 

वर्ष 2002 में अचानक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में माधवराव सिंधिया यानी के ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता का स्वर्गवास हो गया था और तभी से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता के संसदीय क्षेत्र गुना से उनके स्थान पर चुनाव लड़ने का निश्चय किया. 

गुना संसदीय क्षेत्र सिंधिया परिवार का बहुत मजबूत क्षेत्र रहा है और यही वजह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को 2002 के लोकसभा उप चुनाव में 4.50 लाख वोटों से जीत मिली.
-वर्ष 2007 की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री बनाया गया.
-वर्ष 2009 में ज्योतिरादित्य सिंधिया को वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री बनाया गया.
-इसके अतिरिक्त वर्ष 2012 में ज्योतिरादित्य सिंधिया विद्युत राज्यमंत्री के रूप में उभर के सामने आए थे.
-वर्ष 2013 में ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से अभियान समिति के प्रमुख के रूप में चुने गए थे.

Advertisement

 गुना क्षेत्र से सांसद के रूप में उभरने के बाद उन्होंने तत्कालीन केंद्र सरकार की सहायता से गुना क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य किए जिसे जनता ने भी खूब सराहा. जनता के दिल में पॉपुलर नेता की तरह सिंधिया ने अपना स्थान बनाया. सिंधिया हमेशा हमेशा के लिए गुना के निवासियों के दिल में बस गए.

वर्ष 2002 से वर्ष 2019 तक ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा से लोकसभा के चुनाव में विजयी रहे, लेकिन उनके ही सहयोगी कृष्णपाल सिंह यादव ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया को हरा दिया. हालांकि, लोकसभा चुनाव हारने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र में सक्रिय बने रहे. 

तत्कालीन कमलनाथ सरकार से समर्थन वापस लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा को समर्थन दिया और शिवराज सिंह चौहान को दोबारा मुख्यमंत्री पद दिलाया. बीजेपी ने 2021 में ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा सांसद बनाया. ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार में सिविल एविएशन व इस्पात मंत्री बनाया गया. 

PM मोदी का अभिवादन करते सिंधिया.

बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 2024 लोकसभा चुनाव में गुना संसदीय सीट से टिकट दिया. इस चुनाव में सिंधिया ने रिकॉर्ड 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से जीत हासिल की है. 

शिक्षा :-
 ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के कैंपियन स्कूल और दून स्कूल में पूरी की थी. अपनी ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का रुख किया और वहां से उन्होंने अर्थशास्त्र विषय से अपनी डिग्री हासिल की. 

Advertisement

जैसा कि इनका संबंध राजघराने से था, तो इन्होंने अपनी पढ़ाई को उच्च स्तर तक ले जाने का विचार किया और स्टैनफोर्ड ग्रेजुएशन स्कूल ऑफ बिजनेस से अपनी MBA की पढ़ाई को पूरा किया. शिक्षा और क्रिकेट के प्रति शुरू से ही सिंधिया का झुकाव रहा. 

परिवार :-
ग्वालियर राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुजरात के बड़ौदा राजपरिवार की राजकुमारी प्रियदर्शनी राजे से 12 दिसंबर 1994 को विवाह हुआ था. दोनों के दो बच्चे (बेटा महार्यमान एवं बेटी अनन्या) भी पैदा हुए .
 
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया बहुत ही लोकप्रिय एवं जनकल्याण वाले स्वभाव के राजनेता हुआ करते थे और इनकी माता माधवी राजे सिंधिया अपने पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया से बहुत ही प्रेम किया करती थीं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक बहन भी है, जिनका नाम चित्रांगदा राजे है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement