मध्य प्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच टीकमगढ़ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है, यदि वे इतनी बड़ी तोप थे तो चुनाव क्यों हार गए?
मध्य प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को टीकमगढ़ पहुंचे थे. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर कमल नाथ ने तंज कसते हुए कहा, 'हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं, सिंधिया कोई तोप नहीं, अगर तोप थे, तो फिर ग्वालियर, मुरैना महापौर हारे?
चुनावी मुद्दों के सवाल पर सूबे के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा, ''शिवराज सरकार अपने 18 साल का हिसाब दे. मैं अपनी सरकार के 15 माह का हिसाब देने के लिए तैयार हूं.''
आपको बता दें कि मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हासिल करते हुए मध्य प्रदेश की सत्ता से 15 सालों का सूखा खत्म किया था लेकिन महज 15 महीनों में ही इस राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस की सरकार चली गई थी.