scorecardresearch
 

शाही लुक में सिंधिया... म्यान से निकाली तलवार और पत्तियां लूटने टूट पड़े लोग

दशहरे पर शमी पूजन की परंपरा सदियों पुरानी है. उस वक्त महाराजा अपने लाव-लश्कर व सरदारों के साथ महल से निकलते थे. सवारी गोरखी पहुंचती थी. यहां देव दर्शन के बाद शस्त्रों की पूजा होती थी. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए परंपरागत वेश-भूषा में ज्योतिरादित्य सिंधिया शमी पूजन स्थल मांढरे की माता पर पहुंचे. म्यांन से तलवार निकालकर जैसे ही उन्होंने शमी का पौधा लगाया, हजारों की तादाद में मौजूद लोग पत्तियां लूटने के लिए टूट पड़े.

Advertisement
X
दशहरा के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही लुक
दशहरा के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही लुक

ग्वालियर में दशहरा के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही लुक देखने को मिला. शमी पूजन के मौके पर राजशाही पोषाक में सिंधिया ने दरबार भी लगाया. इस दौरान उन्होंने देश में सुख-शांति की कामना की. 

Advertisement

परंपरागत वेश-भूषा में ज्योतिरादित्य सिंधिया शमी पूजन स्थल मांढरे की माता पर पहुंचे. लोगों से मिलने के बाद उन्होंने शमी वृक्ष की पूजा की. इसके बाद म्यांन से तलवार निकालकर जैसे ही शमी वृक्ष को लगाई, हजारों की तादाद में मौजूद लोग पत्तियां लूटने के लिए टूट पड़े. लोग पत्तियों को सोने के प्रतीक के रूप में अपने साथ ले जाते हैं.

दशहरा के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही लुक
दशहरा के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही लुक

सिंधिया परिवार के मराठा सरदारों के मुताबिक, दशहरे पर शमी पूजन की परंपरा सदियों पुरानी है. उस वक्त महाराजा अपने लाव-लश्कर व सरदारों के साथ महल से निकलते थे. सवारी गोरखी पहुंचती थी. यहां देव दर्शन के बाद शस्त्रों की पूजा होती थी. दोपहर तक यह सिलसिला चलता था. महाराज आते वक्त बग्घी पर सवार रहते थे. लौटते समय हाथी के हौदे पर बैठकर जाते थे. शाम को शमी वृक्ष की पूजा के बाद महाराज गोरखी में देव दर्शन के लिए जाते थे. वही परंपरा आज भी जारी है. 

Advertisement
दशहरा के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही लुक
दशहरा के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही लुक

 
इसी परंपरा के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंदिर में विधि-विधान से पूजा की. इस दौरान मराठा सरदार भी उनके साथ रहे. पूजा के बाद सिंधिया जयविलास पैलेस पहुंचे और दरबार लगाया. इस दरबार में मराठा सरदारों के वंशजों को ही प्रवेश की अनुमति होती है. हालांकि, अब कुछ गणमान्य नागरिकों को भी इस शाही दरबार में आमंत्रित किया जाता है. 

दशहरा के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही लुक
दशहरा के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही लुक

दशहरे की शाम ज्योतिरादित्य ने मांढरे की माता मंदिर में कुलदेवी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने शमी पूजन किया. शमी पूजन के बाद जैसे ही ज्योतिरादित्य ने शमी वृक्ष से तलवार छुआई, लोग उसके पत्ते लूटने के लिए टूट पड़े. 

दशहरा के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही लुक
दशहरा के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का शाही लुक

ऐसी मान्यता है कि दशहरे के दिन राजा बलि ने अपनी प्रजा को शमी वृक्ष पर बैठकर स्वर्ण मुद्राओं के रूप में अपना पूरा खजाना बांट दिया था. इसे प्रतीक के तौर पर सिंधिया राजवंश परंपरा का निर्वाह करता आ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement