scorecardresearch
 

सिंधिया के बेटे ने तले समोसे, BJP कार्यकर्ताओं को पिलाई चाय; दुकान से मां के लिए चंदेरी साड़ी खरीदकर मांगे वोट

Jyotiraditya Scindia: सिंधिया के बेटे ने युवाओं को साधने का काम शुरू कर दिया है. महाआर्यमन सिंधिया चंदेरी में भजन कीर्तन करने के साथ समोसे तलते और छोटे दुकानदारों के साथ बातें करते हुए नजर आए, तो वहीं उन्होंने चंदेरी में एक बुनकर की दुकान पर पहुंचकर अपनी मां प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के लिए चंदेरी साड़ी खरीदी.  

Advertisement
X
समोसे तलते हुए महाआर्यमन सिंधिया.
समोसे तलते हुए महाआर्यमन सिंधिया.

लोकसभा चुनाव का प्रचार अब तेजी से शुरू हो गया. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता अपने अपने प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए हैं. गुना संसदीय क्षेत्र से BJP प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके परिवारजन भी प्रचार रहे हैं. लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की एंट्री भी हो गई है. 

Advertisement

अशोकनगर की तीनों विधानसभा मुंगावली, चंदेरी और अशोकनगर में सिंधिया के बेटे ने युवाओं को साधने का काम शुरू कर दिया है. महाआर्यमन सिंधिया चंदेरी में भजन कीर्तन करने के साथ समोसे तलते और छोटे दुकानदारों के साथ बातें करते हुए नजर आए. देखें Video:- 

वहीं. उन्होंने चंदेरी में एक बुनकर की दुकान पर पहुंचकर अपनी मां प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के लिए चंदेरी साड़ी खरीदी. पहले महाआर्यमन ने अपनी मां प्रियदर्शिनी राजे को वीडियो कॉल पर साड़ी दिखाई और उसके बाद दुकानदार से मां की बात भी वीडियो कॉलिंग पर कराई. हालांकि, प्रियदर्शिनी ने साड़ी देखने के बाद महाआर्यमन को दुकानदार का विजिटिंग कार्ड लेकर आने के लिए कहा. प्रियदर्शिनी ने कहा कि साड़ी बाद में हम उनसे लेंगे. देखें Video:-

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी हैं. परिवार लगातार उनके चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है. कुछ दिन पहले सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी भी लोकसभा क्षेत्र में पहुंची थीं और लोगों के साथ आमजन जैसा व्यवहार कर उनसे सिंधिया के लिए वोट देने की अपील करती नजर आ रही थीं, तो अब वहीं उनके बेटे महाआर्यमन भी लोगों से आमजन की तरह मिलकर अपने पिता के लिए वोट मांग रहे हैं.  

Advertisement

गुजरात के वड़ोदरा स्थित गायकवाड़ राजघराने से आने वाली प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया गुना निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों और बाजारों में अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए मतदाताओं से मिल रही हैं और बता रही हैं कि 'महाराज' उनकी कितनी परवाह करते हैं. 

पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियदर्शिनी राजे ने एक सभा में कहा, वह पिछले 20 साल से 'महाराज' को देख रही हैं और देखा है कि उन्हें गुना-शिवपुरी-अशोकनगर क्षेत्र के लोगों के प्रति कितना स्नेह है. 

उन्होंने कहा कि COVID-19 संकट के दौरान उन्हें हर दिन इस बात की चिंता रहती थी कि अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, टैंकर, दवाओं के साथ-साथ गुना लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए भोजन, पानी और अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की कमी न हो. 

बता दें कि गुना लोकसभा सीट पर सिंधिया परिवार के सदस्यों ने 14 बार जीत हासिल की है, लेकिन 2019 में परिवार को हार का सामना करना पड़ा जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ही पुराने समर्थक केपी यादव से शिकस्त खा गए. केपी यादव ने बीजेपी के टिकट पर सिंधिया को चुनाव हराया था.

ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया गुना सीट से चार बार सांसद चुने गए, जबकि उनकी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया 1957 से 1998 के बीच छह बार इस सीट से जीतीं.

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद कांग्रेस के टिकट पर गुना से 2002 से 2014 के बीच चार बार सांसद चुने गए. 2019 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस बार वह बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को और गुना में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement