scorecardresearch
 

5वीं पास, 8 भाषाओं का ज्ञान और अनोखा अंदाज... फेमस टूरिस्ट गाइड कालू ने की आत्महत्या!

ग्वालियर के फेमस टूरिस्ट गाइड कालू ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हालांकि, परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. बताते चलें कि कालू बेहद होनहार टूरिस्ट गाइड था. उसको इंग्लिश, इटालियन, फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन जैसी 8 विदेशी भाषाओं का ज्ञान था. वो सिर्फ पांचवीं तक पढ़ा था. उसकी मौत से लोग सदमे में हैं.

Advertisement
X
पर्यटकों के साथ गाइड कालू की फाइल फोटो.
पर्यटकों के साथ गाइड कालू की फाइल फोटो.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेमस टूरिस्ट गाइड कालू ने किले से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसको स्मैक की लत लग गई थी. हालांकि, उसके भाई और मां ने किले पर मौजूद अन्य टूरिस्ट गाइडों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को किले की तलहटी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कालू नशे का आदी था. स्मैक के नशे में उसने किले से कूदकर खुदकुशी की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सिर्फ पांचवीं कक्षा तक पढ़ा था कालू

बता दें कि कालू बेहद होनहार टूरिस्ट गाइड था. उसको इंग्लिश, इटालियन, फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन जैसी 8 विदेशी भाषाओं का ज्ञान था. वो सिर्फ पांचवीं कक्षा तक पढ़ा था. बावजूद इसके विदेशी भाषाओं पर अच्छी पकड़ थी. टैलेंटेड गाइड कालू विदेशियों की पहली पसंद था. वो प्रदेश का ऐसा गाइड था, जिसने टैलेंट के बूते विदेशी भाषाएं सीखी. 

tourist guide Kalu

घूमने की कहकर घर से बाहर निकला था

उसके परिजनों ने कालू के नशे का आदी होने की बात स्वीकार की है. मगर, उनका कहना है कल रात कालू किले पर ही था. उसने मां और भाई के साथ खाना खाया था और रात 11:00 बजे घूमने की कहकर घर से बाहर निकला था. इसके बाद सुबह किले की तलहटी में उसकी लाश मिली.

नशे में किले से कूदकर खुदकुशी की- पुलिस

Advertisement

सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया. प्रथमदृश्टया पुलिस भी उसकी मौत को आत्महत्या बता रही है. पुलिस का कहना है कि कालू नशे का आदी था. उसने नशे में ही किले से कूदकर खुदकुशी की है. हालांकि,  पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. 

tourist guide Kalu

टैलेंट के बूते किले पर बनाई पहचान

टूरिस्ट गाइड कालू बेहद खुशमिजाज था. उसका का बचपन किले पर ही बीता. ग्वालियर किले पर विदेशी सैलानियों से उसने विदेशी भाषाएं सीखी थीं. काम करने के अंदाज और टैलेंट के बूते किले पर उसने अपनी अलग पहचान बनाई थी. उसकी मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल, मौत की असली वजह क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा.

 

Advertisement
Advertisement