मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने दौरे के दूसरे दिन छिंदवाड़ा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हर्रई पहुंचे. जिले की चौरई विधानसभा के चांद में कांग्रेस नेता ने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ मंच पर भावुक हो गए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एमपी के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कमलनाथ ने कहा, अगर आप कमलनाथ को विदा करना चाहते हैं तो यह आपकी मर्जी है. मैं अपने आप को आप पर थोपना नहीं चाहता. बीजेपी बहुत मजबूती से आक्रामक प्रचार कर रही है, लेकिन डरिएगा मत. यह सब इनका दिखावा होता है. आपको भाजपा वाले भड़काने आएंगे. तरह-तरह की अफवाहें फैलाएंगे कि कमलनाथ भाजपा में आ रहे हैं. कभी मैंने नहीं कहा कि मैं भाजपा में जा रहा हूं. क्या मैं पागल हो गया हूं. इन सब बातों से आपको सावधान रहना है. आखिरी सांस तक मैं छिंदवाड़ा को समर्पित रहा हूं. मुझे बेरोजगार नौजवानों की चिंता है. देखें Video:-
कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार के सांसद रह चुके हैं और अब विधायक हैं. उनके बेटे नकुलनाथ अब इस सीट से कांग्रेस सांसद हैं. माना जा रहा है कि इस बार भी छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को ही टिकट मिलेगा. इसी वजह से कमलनाथ ने छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में अपने दौरे तेज कर दिए हैं.
क्या राम मंदिर का पट्टा बीजेपी के पास है?
बुधवार को अपने दौरे के दूसरे दिन कमलनाथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हर्रई भी पहुंचे. यहां आयोजित कार्यकर्ताओं सम्मेलन में संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला. कहा, ''क्या राम मंदिर का पट्टा बीजेपी के पास है? ये तो आपका और मेरा है. आपके पैसों से बना है. कोर्ट ने अपना जजमेंट दिया और सरकार ने बनाया. अब ये चीख-चीखकर राम कहते हैं. अरे भाई! क्या हम राम को राजनीतिक मंच पर ले आएं? राम जी की तो हम सब पूजा करते हैं. 14 साल पहले मैंने तो सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया. कोई सरकारी जमीन पर नहीं, मैंने अपनी जगह पर बनवाया. ये हमें पाठ पढ़ाएंगे धर्म का? हम सब धार्मिक हैं. हमारी धार्मिक भावनाएं हैं. हमारी संस्कृति धार्मिक है. हम अपनी संस्कृति का पालन करते हैं. हमारी संस्कृति भाईचारे की है. इसको सुरक्षित रखें.''
BJP में जाने की थीं अटकलें
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस नेता कमलनाथ के भविष्य के कदम को लेकर काफी अटकलें थीं. हालांकि उनके सहयोगियों और दिग्विजय सिंह जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई बार आश्वासन दिया कि कमलनाथ की BJP में शामिल होने की कोई योजना नहीं है. मंगलवार को कमलनाथ ने भी कहा कि उनके BJP में जाने की अटकलें मीडिया की उपज थी, क्योंकि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया.
BJP के टारगेट पर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट
उधर, बीजेपी मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. सूबे की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के पास 28 सीटें हैं जबकि इकलौती छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ का कब्जा बरकरार है. अब पार्टी का केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व हर हाल में सीट जीतना चाहता है. प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा के लगातार दौरे कर अपना लक्ष्य बता चुके हैं.