scorecardresearch
 

BJP में जाने की अटकलों के बीच...दिग्विजय सिंह ले रहे थे कार्यकर्ताओं की बैठक, पीछे बैनर में गायब थी कमलनाथ की तस्वीर

MP News: गुना में कार्यकर्ता पदाधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे दिग्विजय सिंह के मंच पर लगे बैनर से कमलनाथ नदारद रहे. बैनर के नीचे दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे.

Advertisement
X
कांग्रेस के बैनर से गायब हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ.
कांग्रेस के बैनर से गायब हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ.

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुना पहुंचे दिग्विजय सिंह के स्वागत बैनरों में से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीर हटा दी गईं. बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने कमलनाथ की तस्वीर को बैनर पोस्टरों से हटाना शुरू कर दिया है. गुना जिला कांग्रेस कमेटी ने कमलनाथ से किनारा कर लिया है.

Advertisement

गुना में कार्यकर्ता पदाधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे दिग्विजय सिंह के मंच पर लगे बैनर से कमलनाथ नदारद रहे. बैनर के नीचे दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे.

बैनर पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, दिग्विजय सिंह, भंवर जितेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, उमंग सिंहार, जीतू पटवारी, जयवर्द्धन सिंह की तस्वीरें तो थीं, लेकिन कमलनाथ की तस्वीर दिखाई नहीं दी. बैनर जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से लगाया गया था. 

दरअसल, आगामी 5 मार्च को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर गुना पहुंचेंगे. लेकिन राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस ने कमलनाथ से दूरियां बना ली हैं.

कमलनाथ को लेकर कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने मंच से कहा, उनके बीजेपी में जाने की झूठी अटकलें लगाई जा रही हैं. बीजेपी झूठ का प्रचार कर रही है. हालांकि, बैनर से कमलनाथ की तस्वीर को क्यों हटाया गया? इसका जवाब किसी के पास नहीं था. तस्वीर को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि कमलनाथ की फोटो गलती से छूट गई. भविष्य में ऐसा नहीं होगा.

Advertisement

BJP ने ली चुटकी 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीरें कांग्रेस के पोस्टर बैनरों से गायब होने को लेकर BJP ने भी चुटकी ली है. एमपी बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने 'X' पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मेरे पोस्टर में तुम्हारा क्या काम है? कांग्रेस अपने इन्हीं तुच्छ कर्मों से बदमान है !

कहते हैं कि सुबह का भूला शाम को घर वापिस आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहते...लेकिन, कांग्रेस में तो होड़ लगी है एक दूसरे को भूलने की, अपमानित करने की, पीछे धकलने की और नीचा दिखाने की

फोटो 1 में- पहले जीतू पटवारी के धरना पोस्टर से दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की फोटो गायब हुई थी 
और 
फोटो -2 में- अब दिग्विजय सिंह के पोस्टर से जीतू पटवारी की फोटो गायब हैं. कांग्रेस की 'तीन-फाड़' अब पोस्टर वॉर में बदल गई है 

लगता है कि... पूर्व और वर्तमान का नहीं बैठ रहा तालमेल, कांग्रेस का बिगाड़ चुका पूरी तरह से खेल. 

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भी पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे और उनके पुत्र नकुल नाथ कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे. नुकल नाथ वर्तमान में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. यहां से कमलनाथ नौ बार सांसद रहे हैं.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ और नकुल नाथ के कांग्रेस छोड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. इन अटकलों को शनिवार को उस वक्त बल मिला जब नकुल नाथ ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर अपने परिचय से 'कांग्रेस' हटा दिया है. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि कमलनाथ पार्टी और गांधी-नेहरू परिवार का साथ नहीं छोड़ेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement