मध्य प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है. प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में पार्टी की रणनीति को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. कमलनाथ ने रविवार को घोषणा की है कि वो सत्ता में आने पर मध्य प्रदेश की जनता को 11 बड़ी सौगात देंगे. उन्होंने ट्वीट किया और इस घोषणा को 'वचनबद्ध कमलनाथ के 11 वचन' नाम दिया है.
कमलनाथ ने कहा, कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ मध्य प्रदेश के हर घर में खुशहाली लाने के संकल्प के साथ आपके बीच है. मध्य प्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब ना हों, अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले.
'उनकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी'
उन्होंने आगे कहा, मैं बार-बार दोहरा रहा हूं कि बीजेपी सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिए नहीं, बल्कि अपनी डूबती नैय्या बचाने के लिये रोज मुखौटे बदल रही है. 18 साल के शासनकाल के बाद भी जिन्हें चुनावी चाल चलना पड़े, वो दल और उनकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है, जो जनता का कभी हित नहीं कर सकती.
कमलनाथ ने क्या 11 वचन दिए हैं...
- महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे.
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
- 100 यूनिट बिजली बिल माफ होगा. 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ होगा.
- किसानों का फसल कर्ज माफ होगा.
- कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा.
- किसानों को 5 हॉर्स पावर बिजली बिल माफ रहेगा.
- सिंचाई के पुराने बिजली माफ होंगे.
- 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.
- 12 घंटे सिंचाई बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.
- जातिगत जनगणना का लाभ मिलेगा.
- किसान आंदोलन के मुकदमे हटाए जाएंगे.
इलेक्शन कमेटी के हेड बनाए गए हैं कमलनाथ
इससे पहले कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में इलेक्शन कमेटी का ऐलान किया था. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस कमेटी का हेड बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को समिति में शामिल किया गया है. इसके अलावा विधायक आरिफ मसूद को भी इस कमेटी में जगह दी गई है.
सुरजेवाला को मिली MP की जिम्मेदारी
कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. सुरजेवाला को सीनियर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान का सीनियर पर्यवेक्षक बनाया गया. सुरजेवाला कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. मध्य प्रदेश में उनके साथ चंद्रकांत हंडोरे को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है, जो विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का काम देखेंगे.
3 राज्य, सेम फॉर्मूला... चुनावी राज्यों में अपने नेताओं की जंग थामने में कैसे सफल हुई कांग्रेस?