बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज करने के बाद कमलनाथ कांग्रेस में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी की यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले वह तमाम तैयारियों में जुटे हैं. उन्होंने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पार्टी नेताओं को तैयारी करने का निर्देश दिया.
कमलनाथ ने ऑनलाइन मीटिंग में पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लें. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस बार के चुनाव में बाजी पलटने के लिए तैयार हैं. कमलनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन जितना मजबूत होगा, जीत उतनी ही बड़ी होगी. मीटिंग में उन्होंने कहा, "राहुल जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है." उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता में यात्रा को लेकर जानकारी दें और बड़ी संख्या में नागरिकों को यात्रा में शामिल करें.
ये भी पढ़ें: 'न्याय यात्रा' में राहुल के साथ दिखेंगे कमलनाथ, कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच सामने आया टूर प्लान
कमलनाथ के बीजेपी में जाने की लगी अटकलें
कमलनाथ को लेकर बीते दिनों रिपोर्ट्स सामने आई कि वह अपने बेटे के साथ बीजेपी जॉइन करने जा रहे हैं. इसको लेकर दो-तीन दिनों तक राजनीतिक महकमे में तनाव भी बना रहा. हालांकि, बाद में कमलनाथ ने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे और कहीं भी नहीं जा रहे हैं. विवाद के बाद अपने एक एक्स पोस्ट में कमलनाथ ने राहुल गांधी को अपना नेता बताया था. साथ ही ऐलान किया था कि वह राहुल के साथ पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल होंगे.
'देश-प्रदेश में बेरोजगारी, राहुल लड़ रहे इसी की लड़ाई'
कमलनाथ ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा था, "मध्यप्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगवानी के लिए उत्साहित हैं. अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ हम सबके नेता राहुल गांधी पूरे देश में सड़कों पर उतरकर एक निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं." बीते दिन उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में कहा, "देश और प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है - बेरोजगारी. इसी आवाज को राहुल गांधी न्याय यात्रा में उठा रहे हैं."
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी को कमलनाथ की जरूरत नहीं, उनके लिए दरवाजे बंद हैं', बोले कैलाश विजयवर्गीय
2 मार्च को MP पहुंचेगी कांग्रेस की यात्रा
राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ फिलहाल उत्तर प्रदेश में हैं. आज वह आगरा में थे, जहां अखिलेश यादव में यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान दोनों नेताओं ने पेपर लीक, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी पार्टी की यात्रा के साथ 2 मार्च को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे. यहां कमलनाथ उनका स्वागत करेंगे और 6 मार्च तक वह यात्रा का हिस्सा होंगे.