वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वास्तविक समय के मतदान आंकड़ों और भारत के चुनाव आयोग के जारी अंतिम आंकड़ों के बीच 'भारी अंतर' पर सवालिया निशान उठाए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में कहा, ''देश में चल रहे लोक सभा चुनाव में रियल टाइम मतदान और बाद में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित मतदान के आंकड़ों में अब तक 1.07 करोड़ वोटों की वृद्धि हुई है. रियल टाइम और संशोधित आंकड़ों में वोटों की इतनी बड़ी वृद्धि अभूतपूर्व एवं चौंकाने वाली है.
मैं माननीय निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूं कि वह तत्काल स्थिति को स्पष्ट करे. चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने के साथ पारदर्शी भी होनी चाहिए. पारदर्शिता के अभाव में कई बार सही प्रक्रिया भी गलत दिखाई देने लगती है. माननीय निर्वाचन आयोग को सभी भ्रम और शंका दूर करने के लिए सामने आना चाहिए और स्पष्ट बताना चाहिए कि आख़िर वोटिंग के आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर कैसे आया और इसकी क्या वजह है?''
कमलनाथ के बेटे नकुल ने कांग्रेस के टिकट पर छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है. नकुल 2019 के संसदीय चुनावों में मध्य प्रदेश से चुने गए एकमात्र कांग्रेस सांसद थे.