scorecardresearch
 

'न कमलनाथ, न बेटे नकुलनाथ BJP में जा रहे', करीबी विधायक सज्जन सिंह वर्मा का दावा

कमलनाथ के करीबी विधायक और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों ही बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. उनका दावा है कि कमलनाथ ने कहा है कि वह मरते दम तक बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे.

Advertisement
X
कमलनाथ और नकुलनाथ (File Photo)
कमलनाथ और नकुलनाथ (File Photo)

कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जाने की पिछले कई दिनों से अटकलें लग रही हैं. इन अटकलों के बीच कांग्रेस के सीनियर नेता, विधायक और कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दोनों ही बीजेपी में नहीं जा रहे हैं.

Advertisement

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने उन्हें बताया है कि बीजेपी में जाने का प्रश्न काल्पनिक है. इस पर जवाब देना उचित नहीं है. हालांकि, सज्जन सिंह वर्मा ने दोनों की नाराजगी की बात से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि किस पार्टी में नाराजगी नहीं होती है.

2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे नकुलनाथ

बताया जा रहा है कि आज सज्जन सिंह वर्मा की कमलनाथ के साथ दो घंटे तक मीटिंग हुई. सज्जन सिंह वर्मा का दावा है कि कमलनाथ ने कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी फोन पर बात की. मीटिंग के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने पत्रकारों से बात की और बताया कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं. उनके बेटे नकुलनाथ भी कांग्रेस में ही रहेंगे. नकुलनाथ 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे. कांग्रेस में सबकुछ ठीक चल रहा है.

Advertisement

एक दिन पहले भी पहुंचे थे सज्जन सिंह वर्मा

सज्जन सिंह वर्मा एक दिन पहले भी कमलनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. मुलाकात से पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि कमलनाथ ने राहुल गांधी से बात की है. कमलनाथ कल कांग्रेस में थे, आज कांग्रेस में हैं, कल भी कांग्रेस में रहेंगे, लेकिन परसों के बारे में नहीं कहा जा सकता.

मरते दम तक बीजेपी नहीं ज्वाइन करेंगे

मीटिंग के बाद सज्जन सिंह वर्मा सहित कमलनाथ के करीबी नेताओं ने कहा कि अभी कमलनाथ कांग्रेस में बने रहेंगे. कहीं नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों और न्याययात्रा को लेकर कमलनाथ तैयारी कर रहे हैं. विधायकों का दावा है कि कमलनाथ ने बैठक में कहा है कि बीजेपी मरते दम तक नहीं ज्वाइन करूंगा. नकुलनाथ भी बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे और 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

कमलनाथ के साथ विधायक भी दिल्ली पहुंचे

दरअसल, कांग्रेस कमलनाथ को लेकर इसलिए भी चिंतित थी, क्योंकि कमलनाथ ने इन दिनों दिल्ली में डेरा डाल रखा है. उनके साथ कई विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं, जो विधायक दिल्ली पहुंचे हैं वो फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया है कि कमलनाथ के वफादार और पूर्व राज्य मंत्री लाखन घनघोरिया भी उनके साथ दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद और वर्तमान में इस सीट से विधायक कमलनाथ पूर्व में मध्य प्रदेश के सीएम रह चुके हैं. पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement