scorecardresearch
 

'सिर्फ एक सीट नहीं, बल्कि पूरे MP में बड़ी हार का सवाल है...', बेटे नकुलनाथ की छिंदवाड़ा से हार पर बोले कमलनाथ

MP News: केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान में (NDA) गठबंधन पावर में है, लेकिन अगर स्थिति बदलती है तो इस तरह के अवसर तलाशे जा सकते हैं. 

Advertisement
X
छिंदवाड़ा में कांग्रेस पदाधिकारियों की मीटिंग.
छिंदवाड़ा में कांग्रेस पदाधिकारियों की मीटिंग.

मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया ब्लॉग ने बड़ी संख्या में सीटें जीती हैं और विपक्षी गठबंधन का प्रदर्शन आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजनीति को नई दिशा देगा. अपने बेटे नकुलनाथ की छिंदवाड़ा से हार के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सिर्फ एक सीट का सवाल नहीं है, बल्कि राज्य में बड़ी हार का सवाल है. 

Advertisement

सत्तारूढ़ BJP ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की. कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने '400 पार' का नारा दिया था, लेकिन भगवा पार्टी केवल 240 निर्वाचन क्षेत्रों में ही जीत पाई.

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के एक होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, "हमारे गठबंधन का प्रदर्शन अच्छा रहा. मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) 400 पार कहते थे, लेकिन (भाजपा) को सिर्फ 240 सीटें मिलीं. इसके विपरीत, हमें (I.N.D.I.A. ब्लॉक) अच्छी संख्या में सीटें (234) मिलीं और यह आने वाले दिनों में राजनीति को नई दिशा देगा." 

केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान में (NDA) गठबंधन पावर में है, लेकिन अगर स्थिति बदलती है तो इस तरह के अवसर तलाशे जा सकते हैं. 

Advertisement

कमल नाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेतृत्व की ओर से उन्हें नई दिल्ली बुलाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले छिंदवाड़ा जाकर उन लोगों से मिलेंगे, जो इतने सालों तक उनके साथ खड़े रहे और उसके बाद ही राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे. 

इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा के लोगों ने उन्हें 'विदाई' दी है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा के लोगों के साथ उनका 45 साल पुराना रिश्ता है और कहा कि उनके गृह क्षेत्र में चुनावी हार का 'पोस्टमार्टम' करने की जरूरत है.

कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस हार के पीछे के कारणों का पता लगाने और उन्हें इसके बारे में बताने को कहा.

इस अवसर पर बोलते हुए नकुल नाथ ने कहा कि वह छिंदवाड़ा नहीं छोड़ेंगे और कहा कि उनकी पार्टी का अगला लक्ष्य जिले के अमरवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव जीतना है.

बता दें कि कांग्रेस और उसके दिग्गज नेता कमल नाथ को बड़ा झटका देते हुए BJP उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा से नकुल नाथ को 1 लाख 13 हजार 618 मतों के अंतर से हरा दिया. यह केवल दूसरी बार है जब बीजेपी ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीती है.

Advertisement

छिंदवाड़ा में पहली बार 27 साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुंदरलाल पटवा 1997 के उपचुनाव में कमलनाथ को हराने में कामयाब रहे थे. इस सीट पर 1952 से चुनाव हो रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement