scorecardresearch
 

MP: तीन महीने बाद खुला कान्हा टाइगर रिजर्व, पहले से ही बुक हुईं सभी ऑनलाइन टिकटें

तीन महीने बाद कान्हा नेशनल पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए. पर्यटकों ने 1 से 10 अक्टूबर तक की सभी टिकटें ऑनलाइन पहले से ही बुक कर ली थीं. मध्य प्रदेश में कुल 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क हैं. कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा और संजय डुबरी नेशनल पार्क हैं. ये सभी पार्क में मानसून की वजह से बंद थे.

Advertisement
X
तीन महीने बाद खुले कान्हा टाइगर रिजर्व के गेट
तीन महीने बाद खुले कान्हा टाइगर रिजर्व के गेट

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के गेट तीन महीने बाद मंगलवार से पर्यटकों के लिए एक बार फिर से खुल गए. कान्हा के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने विधिवत पूजा कर पर्यटन का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों के वाहनों को पार्क में प्रवेश कराया. बात दें, मध्य प्रदेश में कुल 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क हैं. ये पार्क कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा और संजय डुबरी नेशनल पार्क हैं. इन पार्क में चार महीने का मानसून ब्रेक लगा हुआ था. 

Advertisement

कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं. कान्हा टाइगर रिजर्व घूमने के लिए सैलानियों द्वारा 1 से लेकर 10 अक्टूबर तक की सभी टिकटें ऑनलाइन पहले से ही बुक हो गईं थी.

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए खुला

इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक व फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने कहा कि इस बार काफी बारिश होने की वजह से पार्क के कई रास्तों पर कीचड़ या दलदल जैसी स्थिति बनी हुई है. 25-26 सितंबर को हुई भारी बारिश से कीचड़ और दलदल की स्थिति बनी हुई है, जिसकी मरम्मत की जा रही है. इस वजह से पर्यटकों के लिए कुछ क्षेत्र अभी बंद रहेंगे. कान्हा टाइगर रिजर्व के तीनों गेट से पर्यटन शुरू कर दिया गया है. इस साल 255 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया है जो तीनों गेट पर है. 

Advertisement

फील्ड डायरेक्टर ने विधिवत पूजा कर किया शुभांरभ

पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए गाइड की तैयारी की गई. गाइड्स काउंट रिफ्रेशर कोर्स चलाया गया. इसमें पर्यटन क्षेत्र के अनुभवी लोगों से कोर्स कराया जाता है. साथ ही गाइडों को बिहेवियर को लेकर समझाया जाता है. इसके अलावा सफरी के लिए मार्गों को दुरुस्त कर लिया गया है. इस बार पिछले साल से ज्यादा सैलानियों के आने की उम्मीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement