scorecardresearch
 

एनआईटी से B.Tech, बिहार की सरकारी नौकरी छोड़ी, पिता SDM... IPS हर्ष बर्धन जिनकी पहली पोस्टिंग से पहले रोड एक्सीडेंट में हो गई मौत

कर्नाटक के आईपीएस हर्ष बर्धन जब ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. उनके पिता एमपी में एसडीएम हैं, इसलिए उनकी पूरी पढ़ाई-लिखाई एमपी से ही हुई.

Advertisement
X
IPS की ट्रेनिंग के दौरान हर्ष बर्धन (फाइल फोटो)
IPS की ट्रेनिंग के दौरान हर्ष बर्धन (फाइल फोटो)

कर्नाटक में पहली पोस्टिंग लेने जा रहे जिस आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की मौत हुई थी, वह मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले थे. उनके पिता मध्य प्रदेश में नौकरी करने आ गए थे और फिलहाल एसडीएम के पद पर काम कर रहे हैं. जिसकी वजह से हर्ष बर्धन की पढ़ाई-लिखाई भी एमपी में ही हुई. उन्होंने एनआईटी इंदौर से बी.टेक किया था. उसके बाद उनकी बिहार में सरकारी नौकरी भी लग गई.  

Advertisement

बिहार के पंचायती राज विभाग में हर्ष बर्धन ने सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली थी और पूर्णिया जिले में उसकी ट्रेनिंग भी कर रहे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उनका यूपीएससी में सेलेक्शन हो गया और फिर उन्होंने बिहार सरकार की नौकरी छोड़कर आईपीएस की ट्रेनिंग भी ज्वाइन कर ली. उसके बाद जब आईपीएस की पहली पोस्टिंग लेने जा रहे थे तो ईश्वर ने बेहद क्रूरता दिखाई और उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. 

IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत (फोटो- सोशल मीडिया)

पहली पोस्टिंग लेने जा रहे IPS की हो गई थी मौत 

26 वर्षीय हर्ष बर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस थे. उन्हें ट्रेनिंग के बाद हासन जिले का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया था, जब वो सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के लिए एसपी कार्यालय जा रहे थे, तभी 10 किलोमीटर पहले ही उनकी कार का टायर फट गया, जिसके बाद कार आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में आईपीएस की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया था. 

Advertisement

पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 साल के IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत
 

पिता SDM, छोटा भाई IIT दिल्ली से पासआउट 

वैसे तो हर्ष बर्धन के माता-पिता एमपी में ही रहते हैं, लेकिन उनका पूरा परिवार बिहार के सहरसा जिले में ही रहता है. मृतक हर्ष बर्धन के पिता मध्य प्रदेश में एसडीएम हैं, जबकि छोटा भाई आनंद बर्धन आईआईटी दिल्ली से पासआउट इंजीनियर है और यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. वहीं जोशीले और जुनूनी आईपीएस की मौत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताया है.  

Image

वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद जब... सीएम सिद्धारमैया  

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की हादसे में मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ. यह बहुत दुखद है कि हादसा तब हुआ जब वह वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आईपीएस कार्यालय में कार्यभार संभालने के लिए जा रहे थे. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्ष बर्धन की आत्मा को शांति मिले. मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."  

MP के सीएम ने भी जताया शोक 

एमपी के सीएम मोहन यादव ने आईपीएस हर्ष बर्धन की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष व शांति प्रदान करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement