मध्य प्रदेश के खरगोन में शादी का झांसा देकर रेप मामले में श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष पर मामला दर्ज हुआ है. 23 साल के युवक ने 19 साल की युवती से पहले प्यार किया, फिर एक मंदिर में शादी भी की. शादी के बाद इंदौर के एक होटल में कुछ दिन रखकर शारीरिक शोषण किया और बाद में युवती को होटल में छोड़कर भाग निकला. युवती को जान से मारने की दी धमकी. करीब आठ माह युवती का शोषण किया. पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना इलाके का यह मामला है. बफलगांव निवासी श्री राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष विक्रम सोलंकी के खिलाफ धारा 376 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
एसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित ने कहा, 26 जून को वह बफलगांव निवासी विक्रम सोलंकी के संपर्क में आई थी. 6 माह तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 17 जनवरी को हमने आर्य मंदिर में शादी की. इसके बाद मुझे इंदौर के होटल में रखा. जब मैंने घर जाने की बात कही तो मेरे साथ मारपीट कर धमकाने लगा. इसके बाद मुझे होटल में ही छोड़कर भाग गया. जैसे-तैसे युवाती बड़वाह थाने पहुंची और बड़वाह थाने पर जाकर अपनी आपबीती बताई. साथ ही अखिल भारतीय बलाई महासंघ के पदाधिकारी को भी इस बात की सूचना दी.
बड़वाह थाने पर रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़ित युवती एसपी धर्मवीर सिंह के पास पहुंची. एसपी के हस्तक्षेप के बाद बड़वाह थाने पर श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष विक्रम सोलंकी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पीड़िता बोली, क्या किसी से प्यार करना गलत है?
पीड़ित युवती का कहना है, ''मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है. शादी का झांसा देकर मेरे साथ शादी की. मुझे क्यों नहीं रखना चाहते, मेरे में क्या कमी है? बड़वाह थाना इंचार्ज के पास में पहुंची थी. मैंने उनसे कहा साहब, मेरी क्या गलती है? क्या किसी से प्यार करना गलत है? सामने वाले ने मेरे से शादी की तो मुझे रखना चाहिए. लेकिन थाना इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. यहां पर मैं आई तो एसपी साहब से बात हुई है. उन्होंने कहा कार्रवाई कर रहे हैं. विक्रम सिंह सोलंकी ने मेरे साथ ज्यादती की है. मैं खरगोन से जा तो रही हूं लेकिन मैं सुरक्षित नहीं हूं. मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है. मुझे अगर कुछ होता है तो खरगोन पुलिस और बड़वाह पुलिस इसके लिए जिम्मेदार होगी. मेरे भाई को भी धमकी दी जा रही है. सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.''
इनका कहना
बड़वाह थाना इंचार्ज प्रीतम सिंह ठाकुर का कहना है कि 23 साल की युवती ने बफलगांव निवासी विक्रम सोलंकी पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. विक्रम सोलंकी श्री राजपूत करणी सेना से है, ये पता नहीं किस पद पर है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.