scorecardresearch
 

घरवालों ने पाकिस्तानी लड़के से करवा दी शादी, भोपाल पहुंची कश्मीरी लड़की बोली- उसके साथ नहीं रहना चाहती

एक 23 साल की लड़की की शादी उसके परिजनों ने पाकिस्तानी युवक से करवा दी. जब लड़की को इस बारे में पता चला तो वह भागकर अपने दोस्त के पास भोपाल पहुंच गई. लड़की का कहना है कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है, क्योंकि वह उसे दुबई या पाकिस्तान ले जाना चाहता था.

Advertisement
X
घरवालों ने पाकिस्तानी से कराई लड़की की शादी.
घरवालों ने पाकिस्तानी से कराई लड़की की शादी.

जम्मू-कश्मीर की रहने वाली एक लड़की की शादी उसके घरवालों ने जबरन पाकिस्तानी युवक से करा दी. जब लड़की को उसकी सच्चाई का पता चला तो उसने एक नोट लिखकर छोड़ दिया और अपने दोस्त के पास भोपाल आ गई. लड़की का कहना है कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती, क्योंकि वह उसे पाकिस्तान या दुबई ले जाना चाहता था. लड़की अपने दोस्त के साथ रहना चाहती है.

Advertisement

दरअसल, जम्मू के उधमपुर की रहने वाली 23 साल की लड़की ने गोविंदपुरा थाने की उर्जा डेस्क से शिकायत की है. इसमें उसने कहा है कि उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी करवा दी गई. शादी के बाद पता चला कि उसका पति पाकिस्तानी हिंदू है. अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती. इसलिए अपने घर पर एक नोट छोड़कर अपने दोस्त के पास भोपाल आ गई है.

जब लड़की भोपाल अपने दोस्त के पास आ गई तो उसके परिजनों ने जम्मू पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत की. इसके बाद जम्मू पुलिस ने लड़की और उसके दोस्त से संपर्क किया. वहीं लड़की की गोविंदपुरा थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने काउंसलिंग कराई और जम्मू पुलिस और उसके परिजनों को भी थाने बुलाया और दोनों के बयान दर्ज कराए. इसके बाद लड़की ने कहा कि वह अपने दोस्त के साथ भोपाल में रहना चाहती है.

Advertisement

दोस्त के साथ रहने भोपाल आ गई कश्मीरी लड़की

इस मामले में एडिशनल डीसीपी जोन-2 आरएस भदौरिया ने बताया कि गोविंदपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक-युवती बाहर से आकर यहां रह रहे हैं. पुलिस ने जब तस्दीक की तो पता चला कि दोनों जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. लड़की मंजीत नाम के युवक के साथ लिव इन में रह रही है. मंजीत भी जम्मू कश्मीर का रहने वाला है. 

थाना की ऊर्जा डेस्क में पदस्थ हेड कांस्टेबल सोनिया पटेल और टीम मौके पर पहुंची और लड़की से पूछताछ की. इस पर लड़की ने बताया कि यह उधमपुर की रहने वाली है. उसके परिवार वालों ने 2 दिसंबर 2022 को रोशन नाम के युवक के साथ शादी करवा दी थी. शादी के बाद पता चला कि उसका पति पाकिस्तानी मूल का नागरिक है और वह दुबई में नौकरी करता है. वह उसे भी दुबई ले जाने वाला है.

'सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी झंडे के साथ देखा था पति का फोटो'

घरवालों ने पाकिस्तानी से कराई लड़की की शादी.

लड़की ने पुलिस को बताया कि जब पति की विचारधारा और सोशल मीडिया अकाउंट पर उसको पाकिस्तानी झंडों के साथ देखा तो उसने उसके साथ रहने से मना कर दिया. उसने कहा कि मैं भारत छोड़कर नहीं जा सकती. जम्मू कश्मीर की रहने वाली हूं, भारत में ही कहीं रह सकती हूं.

Advertisement

लड़की का पति उसे पाकिस्तान या दुबई ले जाना चाह रहा था. इसके बाद लड़की अपने पति को छोड़कर अपने एक दोस्त के साथ भोपाल में रह रही है. इसकी जो शादी हुई है, उसका कोर्ट से तलाक लेकर दोस्त के साथ शादी करने वाली है.

Advertisement
Advertisement