scorecardresearch
 

MP: फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में दिनदहाड़े लूट, बंदूक के बल पर 15 किलो सोना ले गए बदमाश

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े बंदूक के बल पर 15 किलो सोना लूट लिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisement
X
फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से हुई लूट. (Photo: Video Grab)
फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से हुई लूट. (Photo: Video Grab)

मध्य प्रदेश के कटनी में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां कुछ बदमाश दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में घुस गए और बंदूक के बल पर 15 किलो का सोना लूट लिया. घटना से इलाके में दहशत फैल गई.

Advertisement

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लेकर जांच पड़ताल शुरू की. यह घटना शहर के रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत बरगवां क्षेत्र में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन (Manappuram Gold Loan) कंपनी के ऑफिस की है.

जानकारी के अनुसार, कटनी जिले में मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में शनिवार की सुबह कुछ नकाबपोश बदमाश घुस गए. बदमाशों की संख्या 4-6 बताई जा रही है.

फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से हुई लूट.
घटना की सूचना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस.

कंपनी के कर्मचारी राहुल कोष्टी ने बताया कि कंपनी के ऑफिस में घुसे बदमाशों ने हथियार के बल पर ऑफिस के सभी कर्मचारियों को डराया-धमकाया.

उसने कहा कि चार लोग अंदर घुसे थे, जबकि दो लोग बाहर खड़े रहे. ऑफिस में जो लोग मौजूद थे, बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की. इसके बाद ऑफिस में ऑफिस में रखा करीब 15 किलो सोना और लाखों रुपए का कैश लेकर फरार हो गए.

Advertisement

घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना के बाद वारदात की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एडिशनल एसपी मनोज केडिया ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों का जल्द पता लगा लिया जाएगा. 

रिपोर्टः अमर ताम्रकार

Advertisement
Advertisement