scorecardresearch
 

लड़कियां रूम में कपड़े बदलती हैं तो प्रिंसिपल के मोबाइल में सब दिखता है... जांच में मिला CCTV

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के शासकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने इस बारे में विधायक से शिकायत कर कहा है कि कॉलेज के कॉमन रूम में सीसीटीवी लगाए गए हैं. कॉलेज में किसी कार्यक्रम के दौरान कॉमन रूम में जब लड़कियां कपड़े बदलती हैं तो प्राचार्य के मोबाइल पर सब दिखता है. कलेक्टर ने जांच टीम गठित की. जांच में आरोप सही मिले.

Advertisement
X
छात्राओं ने प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप. (Representational image)
छात्राओं ने प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप. (Representational image)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और कटनी जिले की शिक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. दरअसल, कटनी के बरही शासकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने विधायक संजय पाठक के सामने कॉलेज के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement

छात्राओं ने कहा कि प्राचार्य ने कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं. गर्ल्स जब कपड़े बदलने जाती हैं तो प्राचार्य अपने मोबाइल में वीडियो देखते हैं. यही नहीं, प्राचार्य गलत नीयत से टच करते हैं.

यह घटनाक्रम बीते कुछ दिनों का बताया जा रहा है. विधायक संजय पाठक अफसरों और कर्मचारियों के साथ गेस्ट हाउस में विजयराघवगढ़ महोत्सव को लेकर बैठक ले रहे थे. उस दौरान शासकीय कॉलेज के प्राचार्य भी मौजूद थे. इसी बीच महाविद्यालय की छात्राएं मौके पर पहुंच गईं और विधायक संजय पाठक से मिलकर प्राचार्य की लिखित और मौखिक शिकायत की. 

छात्राएं बोलीं- रूम में बंद नहीं किए जाते CCTV

छात्राओं ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि लड़कियां रूम में कपड़े बदलती हैं तो सर के मोबाइल में सब दिखता है. गर्ल्स कॉमन रूम में कैमरे लगवाए हैं. कोई बड़ा आयोजन होता है तो छात्राएं यहां पर कपड़े बदलती हैं. रूम में सीसीटीवी बंद नहीं किए जाते. प्राचार्य लड़कियों को कपड़े बदलते देखते हैं. छात्राओं की बात सुनकर विधायक संजय पाठक तुरंत गुस्से में आ गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इज्जत पर बात आएगी तो काट डालेंगे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि छात्राएं मेरी बेटी की उम्र की हैं. उनकी इज्जत पर बात आई तो मैं आवेश में काटने जैसी बात कह गया. विधायक ने कहा कि मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं आया कि दिग्विजय सिंह से किसी ने शिकायत की है. हां मुझे शिकायत मिली थी. जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराते हुए प्राचार्य को हटाने के साथ ही कठोर कार्रवाई की मांग की है. कलेक्टर ने जांच टीम भी गठित की है.

कलेक्टर ने गठित की पांच सदस्यीय जांच टीम

मामला तूल पकड़ता देख कलेक्टर अवि प्रसाद ने कटनी के तिलक राष्ट्रीय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी. इसके बाद जांच दल ने महाविद्यालय पहुंचकर मौके से तकरीबन 150 लोगों के बयान लिए. वहीं कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरे वाली बात भी सच पाई गई. 

जांच टीम से मिली रिपोर्ट का हवाला देते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने आगे की कार्रवाई के लिए अतिरिक्त संचालक जबलपुर को महाविद्यालय के प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से अन्यत्र पदस्थ करने के लिए पत्र लिखा है. वहीं कांग्रेस इस मामले को लेकर आंदोलन कर रही है और प्राचार्य पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है.

Advertisement

(रिपोर्टः अमर ताम्रकर)

Advertisement
Advertisement