scorecardresearch
 

10 साल में जादूगर बन गया था रेप का फरार आरोपी, पुलिस ने पहले उसका शो देखा, फिर धर दबोचा

बलात्कार (Rape) के एक 10 साल पुराने मामले में पुलिस जब आरोपी की तलाश में जुटी तो पता चला कि वह जादूगर बनकर बिहार में अपने शो कर रहा है. पुलिस ने वहां दर्शक बनकर पहले उसका जादू देखा फिर उसे अपने डंडे का जादू दिखाया. आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित था.

Advertisement
X
10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार. (फाइल फोटो)
10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 हजार इनामी था रेप का आरोपी
  • 10 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाने में नानकराम रामेश्वर गवली के खिलाफ साल 2007 में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. अदालत से आरोपी को जमानत भी मिल गई थी, लेकिन उसके बाद वह फरार हो गया और कभी कोर्ट में पेशी पर नहीं गया. जब कोर्ट ने उसे गिरफ्तार कर पेश करने के लिए सख्त आदेश दिए तो पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया. 

Advertisement

इसी बीच, पुलिस को जानकारी मिली कि नानकराम इस समय उत्तरप्रदेश के मुज्जफरपुर में रह रहा है और उसने जादूगरी का पेशा अपना लिया है. आरोपी ने वहां अपना दूसरा आधार कार्ड भी बनवा लिया था. 

जावर थाने के टीआई शिवराम जाट ने बताया कि फरारी के दौरान नानकराम ने ग्वालियर, लखनऊ और मुज्जफरपुर में जादू की कला सीखी.  वह उत्तरप्रदेश और बिहार में अपने शो करने लगा. उसके साथ एक पूरी टीम थी, जिसमें कई लड़कियां भी शामिल थीं. 

पुलिस को पता चला कि बलात्कार का आरोपी नानकराम बिहार के पटना में अपना जादू का शो करने वाला है, तो खंडवा से पुलिस की टीम रवाना हुई. वहां इस टीम ने दर्शक बनकर नानकराम का पूरा शो देखा और जादू खत्म होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया.  

 

Advertisement
Advertisement