scorecardresearch
 

MP: तिरंगा लगाते समय बिजली के तार से टच हुआ लोहे का पाइप, युवक की घटनास्थल पर ही मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक युवक छत पर तिरंगा लगा रहा था. इस दौरान तिरंगे का पाइप बिजली के तार में टच हो गया. इसकी वजह से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
करंट लगने से युवक की मौत.
करंट लगने से युवक की मौत.

मध्य-प्रदेश के खरगोन में घर की छत पर तिरंगा लगाते समय लोहे का पाइप बिजली के तार से टच हो गया. इससे तिरंगा लगा रहे युवक को करंट लग गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर युवक घर की छत पर तिरंगा लगा रहा था. उसी दौरान यह हादसा हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' लगाने का अभियान जोर शोर से चल रहा है. इसी के तहत खरगोन जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बड़वाह में नर्मदा रोड स्थित किराने की दुकान पर काम करने वाला युवक करंट की चपेट में आ गया. इससे उसके शरीर से धुआं निकलने लगा. युवक की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि झंडे में लगा लोहे का पाइप बिजली के तारों की चपेट में आ गया था. इससे युवक को करंट लग गया. 

बावड़ीखेड़ा निवासी मृतक मोहन बाबू पटेल नर्मदा रोड पर अशोक खंडेलवाल की किराने की दुकान पर काम करता था. युवक दुकान के दूसरी मंजिल की छत पर झंडा लगाने के लिए ऊपर चढ़ा था. दुकान की छत के पास से गुजर रहे तारों से लोहे का पाइप टकरा गया. इससे युवक की करंट लगने से मौत हो गई. 

Advertisement

घटना की जानकारी लगते ही आसपास लोग मौके पर पहुंचे. इसकी जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि मोहन 15 साल से अधिक समय से उनकी किराने की दुकान पर काम कर रहा था. उसके दो बच्चे हैं. दोनो ही इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. फिलहाल बड़वाह पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement