scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: चॉकलेट में निकले नकली दांत, शिक्षिका को बर्थडे पर मिला था गिफ्ट

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की एक महिला टीचर को बर्थडे में मिले चॉकलेट से दांत निकले हैं. इस संबंध में महिला टीचर ने शिकायत दर्ज करा दी है.

Advertisement
X
चॉकलेट में निकले नकली दांत
चॉकलेट में निकले नकली दांत

अगर आप भी चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि अब तक आपने ज्यादा चॉकलेट खाने से दांत खराब होने की डॉक्टर की सलाह सुनी थी.  लेकिन अब चॉकलेट में ही मानव दांत निकले हैं. इसका अंदाजा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से आई खबर से लगाया जा सकता है. यहां के एक स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर को गिफ्ट में मिले चॉकलेट में मनुष्य के चार नकली दांत मिले हैं. वहीं, महिला टीचर की शिकायत पर खाद्य विभाग की तरफ से मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

बर्थडे गिफ्ट में मिला था चॉकलेट

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में निजी संस्था सामाजिक आस्था ग्राम ट्रस्ट में पढ़ाने वाले एक बच्चे का बीते दिनों बर्थडे था. इस दौरान कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से बच्चों के अलावा शिक्षकों को भी चॉकलेट बांटा गया था. बर्थडे गिफ्ट को एक महिला टीचर ने जब घर पहुंचकर खोला तो चॉकलेट से मनुष्य के चार नकली दांत निकले. जिससे वह चौंक गई. 

यह भी पढ़ें: 'टूटे दांत' वाले युवक की REEL देख हुई पहचान... इंस्टाग्राम ने 18 साल से बिछड़े हुए भाई को बहन से मिलवाया

इस संबंध में जानकारी देते हुए टीचर मायादेवी गुप्ता ने बताया कि उन्हें गिफ्ट में मिले चॉकलेट में चार नकली दांत निकले हैं. उन्होंने कहा कि वह वर्तमान में आस्था ग्राम ट्रस्ट में निशुल्क सेवाएं दे रही हैं. यहां रहने वाले बच्चों को वह पढ़ाती हैं. ऐसे में यहां रहने वाले बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए कई समाजसेवी आते हैं. पिछले दिनों ऐसे ही एक जन्मदिन के दौरान बच्चों सहित स्टाफ को चॉकलेट बांटी गई थी. मुझे भी नामी कंपनी की कॉफी फ्लेवर चॉकलेट मिली थी. घर आकर जब चॉकलेट चबाना शुरू किया तो कड़क लगा.

Advertisement

महिला टीचर ने खाद्य विभाग में दर्ज कराई शिकायत

जिससे मैं रुक गई और मैंने सोचा कि चॉकलेट का क्रंची हिस्सा होगा इसलिए कड़क लग रहा है. वहीं, जब दोबारा चबाकर देखा तो दांत हिल गए. मुंह से वापस बाहर निकालकर देखा तो चॉकलेट के साथ चार नकली दांतों का सेट दिखाई दिया. इसमें दो दांतों के बीच थोड़ा गैप था. इसकी बनावट एकदम मानवों को लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली केप जैसी थी.

मामले में खाद्य और औषधि विभाग के एचएल आवासिया का कहना है सूचना मिली है टीम को भेजकर मामले की जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, चॉकलेट  में मिले नकली दांत के चलते लोगों में दहशत फैल गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement