scorecardresearch
 

पूरे वैभव और राजसी अंदाज में निकले राजा 'महाकाल', अवंतिकानाथ ने सात स्वरूपों में दिए प्रजा को दर्शन

चलित कथाओं के अनुसार माना जाता है कि भगवान शिव को श्रावण मास प्रिय है और सोमवार भी. इसलिए सोमवार को विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा करने की परंपरा है. इस वर्ष श्रावण मास सोमवार से प्रारंभ होकर सोमवार को ही समाप्त हुआ. इसके बाद भादों की अमावस्या तक दो सोमवार का संयोग बना. डेढ़ माह की अवधि में सात सोमवार पड़े, जिनमें से पांच श्रावण के और दो भादों के थे.

Advertisement
X
राजा महाकाल.
राजा महाकाल.

भगवान महाकाल को उज्जैन नगरी के राजा के रूप में पूजा जाता है, इसलिए यहां के राजा अपने प्रजा रूपी भक्तों को दर्शन देने के लिए सोमवार को मंदिर से बाहर आए. इस प्रक्रिया को महाकाल की सवारी का नाम दिया गया है. सवारी के दौरान अपने आराध्य के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान हर कोई भगवान की एक झलक पाने के लिए आतुर था. 

Advertisement

मान्यता है कि उज्जैन नगरी और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले भक्तों के लिए भगवान महाकाल की एक झलक पाना भी किसी अमृत प्रसाद से कम नहीं है. सवारी आने से घंटों पहले ही लोग भगवान के दर्शन के लिए सड़क पर टकटकी लगाए खड़े थे. भक्त अपने आराध्य के दर्शन मात्र से ही खुद को धन्य मानते हैं. भगवान महाकाल की शाही सवारी के लिए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जिला कलेक्टर और एसपी खुद सुरक्षा कमान पर नजर रखे हुए थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: महाकाल मंदिर में काफिला लेकर घुसा BJP विधायक का बेटा, भड़क गए DM-SP, सभी गाड़ियां जब्त  

king mahakal

अधिकारियों ने बताया कि पूरी सवारी मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1500 से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें पुलिस कांस्टेबल के साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हैं. शोभायात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से आसमान से पुष्प वर्षा भी की गई. महाकाल मंदिर के सभा मंडप में पूजन के बाद जैसे ही पालकी निकली, पुलिस बल ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ भगवान महाकाल को नमन किया. 

Advertisement

king mahakal

यहां से देवाधि देव महादेव चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले. शंख, डमरू की थाप, डोला-मंजीरे की ध्वनि और जय महाकाल के उद्घोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया. इस भव्य आयोजन में 70 भजन मंडलियां, आदिवासी कलाकारों की टोली, आधा दर्जन बैंड ग्रुप, पुलिस बैंड, सशस्त्र पुलिस बल के साथ ही ढोल बजाने वालों की टोली शामिल रही. 

king mahakal

प्रचलित कथाओं के अनुसार माना जाता है कि भगवान शिव को श्रावण मास प्रिय है और सोमवार भी. इसलिए सोमवार को विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा करने की परंपरा है. इस वर्ष श्रावण मास सोमवार से प्रारंभ होकर सोमवार को ही समाप्त हुआ. इसके बाद भादों की अमावस्या तक दो सोमवार का संयोग बना. डेढ़ माह की अवधि में सात सोमवार पड़े, जिनमें से पांच श्रावण के और दो भादों के थे. मराठा दक्षिणी ब्राह्मणों के मतानुसार अमावस्यांत मास की मान्यता के कारण भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि से अंतिम तिथि अमावस्या तक श्रावण मास माना जाता है. इसीलिए भाद्रपद में बाबा महाकाल की दो सवारी निकालने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है.

king mahakal

मान्यता है कि सवारी की परंपरा की शुरुआत सिंधिया राजवंश ने की थी और इसी वजह से भादों पक्ष में भी सवारी की परंपरा शुरू की गई. तब से राजसी परंपरा के अनुसार अंतिम सवारी पर राजपरिवार का कोई न कोई सदस्य उज्जैन आकर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना करता है. यह परंपरा भी वर्षों से चली आ रही है. इसी परंपरा का पालन करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दानी गेट क्षेत्र से भगवान महाकाल का पूजन किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement