प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की मंत्रियों की सूची में मध्य प्रदेश से चौंकाने वाला नाम सावित्री ठाकुर का है. उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. धार लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाली आदिवासी नेत्री अब सदन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में एमपी के मालवा और निमाड़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी.
46 साल की सावित्री ठाकुर मध्य प्रदेश में बीजेपी का आदिवासी चेहरा हैं. उन्होंने पंचायत चुनाव से लेकर पार्लियामेंट तक का सफर तय किया है. 2004 से 2009 तक जिला पंचायत रह चुकी हैं. 2014 में पहली बार सांसद बनीं और अब 2024 में एक बार फिर से बीजेपी सांसद बनी हैं.
सावित्री ने राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस उम्मीदवार राधेश्याम मुवैल को धार लोकसभा सीट से 2 लाख 18 हजार 665 मतों से शिकस्त दी.
निजी जीवन की बात करें तो सावित्री ठाकुर धार जिले की धरमपुरी तहसील स्थित तारापुर गांव की निवासी हैं. उन्होंने हायर सेकेंडरी तक पढ़ाई की है.
सावित्री के पिता के अविभाजित मध्य प्रदेश में वन विभाग के कर्मचारी थे. जबकि पति सामान्य किसान हैं. परिवार का कोई भी सदस्य राजनीति में सक्रिय नहीं रहा. सावित्री ने अपने सावर्जनिक जीवन की शुरुआत एक एनजीओर में बतौर कोऑर्डिनेटर के रूप में जुड़कर की. उन्होंने एनजीओ के जरिए आदिवासी महिलाओं की बेहतरी के लिए काम किया.
इसी दौरान सावित्री ठाकुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों के संपर्क में आईं. उन्होंने संघ के संघठनों से जुड़कर भी आदिवासी और गरीबों के उत्थान के लिए काम किया. मौजूदा समय में भी सावित्री आदिवासी महिला विकास परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं.
सावित्री ने सबसे पहले बीजेपी से जुड़कर अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया. सबसे पहले वह साल 2003 में जिला पंचायत सदस्य चुनी गईं. 2004 में जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं. फिर 2013 में कृषि उपज मंडी धामनोद की निदेशक भी बनीं. इसके बाद 2014 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतीं. इस चुनाव में सावित्री ने राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस नेता उमंग सिंघार को 1 लाख से ज्यादा वोटों से पराजित किया था. सिंघार मौजूदा दौर में मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
वहीं, 2019 में सावित्री का टिकट काटकर बीजेपी ने चतर सिंह दरबार पर दांव लगाया था. दरबार भी करीब डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीतने में सफल रहे. हालांकि, इस बार यानी 2024 में फिर से बीजेपी ने सावित्री ठाकुर को टिकट दिया गया और यह उम्मीदवार 2 लाख से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से जीतने में सफल रही.