scorecardresearch
 

RSS-ABVP के ट्रेंड कार्यकर्ता, MBA से लेकर Phd...MP में मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए डॉ मोहन यादव को जानिए

Dr. Mohan Yadav: 25 जुलाई 1965 को उज्जैन में जन्मे मोहन यादव के परिवार में पत्नी समेत 2 बेटे और एक बेटी हैं. यादव ने BSC, LLB, MA, MBA और PHD तक शिक्षित हैं. उनका व्यवसाय वकालत, व्यापार और कृषि हैं.  

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनेंगे डॉ मोहन यादव.
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनेंगे डॉ मोहन यादव.

उज्जैन दक्षिण सीट से बीजेपी विधायक मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला उप मुख्यमंत्री बनेंगे और नरेंद्र तोमर विधानसभा अध्यक्ष होंगे. मोहन यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत उज्जैन के माधव साइंस कॉलेज से छात्र नेता के रूप में की थी. वे माधव विज्ञान महाविद्यालय में छात्र अध्यक्ष रहे. जानिए मोहन यादव का सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन परिचय:- 

Advertisement

25 जुलाई 1965 को उज्जैन में जन्मे मोहन यादव के परिवार में पत्नी समेत 2 बेटे और एक बेटी हैं. यादव ने BSC, LLB, MA, MBA और PHD तक शिक्षित हैं. उनका व्यवसाय वकालत, व्यापार और कृषि हैं.  

-1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह-सचिव और 1984 में अध्‍यक्ष रहे. 
- 1984 मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्‍जैन के नगर मंत्री और 1986 में विभाग प्रमुख रहे. 
- 1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्‍यप्रदेश के सहमंत्री एवं राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य और 1989-90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री और सन 1991-92 में परिषद के राष्‍ट्रीय मंत्री. 
- 1993-95 में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ, उज्‍जैन नगर के सह खण्‍ड कार्यवाह, सायं भाग नगर कार्यवाह एवं
1996 में खण्‍ड कार्यवाह और नगर कार्यवाह. 
- 1997 में भा.ज.यु.मो. की प्रदेश दे कार्य समिति के सदस्‍य.  
- 1998 में पश्चिम रेलवेबोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्‍य. 
- 1999 में भा.ज.यु.मो. के उज्‍जैन संभाग प्रभारी. 
-2000-2003 में विक्रम विश्‍वविद्यालय उज्‍जैन की कार्यपरिषद के सदस्‍य. 
-2000-2003 में भा.ज.पा. के नगर जि ला महामंत्री एवं सन् 2004 में भा.ज.पा. की प्रदेश दे कार्यसमिति के सदस्‍य. 
- 2004 में सिंहस्‍थ, मध्‍यप्रदेश दे की केन्‍द्रीय समिति के सदस्‍य. 
-2004-2010 में उज्‍जैन विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष (राज्‍य मंत्री दर्जा). 
-2008 से भारत स्‍काउट एण्‍ड गाइड के जिलाध्‍यक्ष.  
- 2011-2013 में मध्‍यप्रदेश दे राज्‍य पर्यटन विकास निगम,भोपाल के अध्‍यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा).
भा.ज.पा. की प्रदेश दे कार्यकारिणी के सदस्‍य. 
- 2013-2016 में भाजपा के अखिल भारतीय सांस्‍कृतिक प्रकोष्‍ठ के सह-संयोजक
-साल 2013 में चौदहवीं विधानसभा के सदस्‍य निर्वाचित.
साल 2018 में दूसरी बार विधानसभा सदस्‍य निर्वाचित. 
अब 2023 में तीसरी बार भी जीतकर विधानसभा सदस्य बने 

Live TV

Advertisement
Advertisement