scorecardresearch
 

MP: जानिए शिवराज के मंत्री ने क्यों धोए कीचड़ से सने युवक के पैर?

MP News: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में है. अपने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में इस बार फिर तोमर ने कुछ ऐसा किया कि अब हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. यह मामला एक युवक के पैर धोने से जुड़ा है.

Advertisement
X
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर युवक के पैर धोते हुए.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर युवक के पैर धोते हुए.

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में है. अपने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में इस बार फिर तोमर ने कुछ ऐसा किया कि अब हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. यह मामला एक युवक के पैर धोने से जुड़ा है.  

Advertisement

दरअसल, ग्वालियर के विनय नगर इलाके में रहने वाले लोग गंदगी और कीचड़ से बेहद परेशान हैं. इसे लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने गलियों को बंद कर दिया. लोगों का कहना था कि कई बार नगर निगम को शिकायत करने के बाद भी इलाके की इस समस्या को दूर नहीं किया गया. जब इसकी जानकारी उर्जा मंत्री और स्थानीय विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर को मिली तो वह विनय नगर जा पहुंचे और निगम अधिकारियों को सफाई शुरू करने के निर्देश दिए. 

इसी दौरान प्रद्युम्न सिंह तोमर ने देखा कि एक स्थानीय युवक का पैर कीचड़ से सना हुआ है, तो वह उसके पास गए और अपने हाथों से उस युवक के पैरों में लगी कीचड़ को पानी डालकर धोने लगे. मंत्री को इस तरह से युवक के पैर से कीचड़ साफ करते हुए देखकर हर कोई हैरान रह गया. 

Advertisement

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि इलाके के लोगों को कोई समस्या न हो, इसकी जिम्मेदारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की होती है, इसीलिए उनकी समस्याओं को सुनने वह खुद पहुंच जाते हैं. हालांकि, उसी रात इलाके का जायजा लेने के दौरान मंत्री की कार कीचड़ में फंस गई. यह देख आसपास भीड़ जमा हो गई और लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. यह देख ऊर्जा मंत्री खुद नीचे उतरे और अपनी कार को स्टाफ के साथ धक्का लगाने लगे. करीब एक फीट तक कीचड़ में फंसी गाड़ी फिर समर्थकों की मदद से बाहर निकाया गया. 

कीचड़ में फंसी कार को धक्का देकर निकालते मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर.

बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वह कभी नाली साफ करते हैं तो कभी सार्वजनिक शौचालय धोते दिख जाते हैं. एक बार वह सुबह 4 बजे लोगों के घरों का दरवाज़ा खटखटाकर उनसे बिजली से जुड़ी समस्याओं का पूछ चुके हैं, जबकि हाल ही में उन्होंने अपने विधानसभा में सड़क न बनने तक जूते चप्पल पहनना भी छोड़ दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement