स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के पूर्व सदस्य को कोलकाता एसटीएफ ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि खंडवा का युवक सिमी की आतंकी गतिविधियों में संलिप्त है. उसका नाम वेस्ट बंगाल में हुई आतंकी गतिविधियों में सामने आया है. इसके बाद उसे एसटीएफ ने खंडवा पुलिस की मदद से अरेस्ट कर लिया.
जानकारी के अनुसार, खंडवा का अब्दुल रकीब प्रतिबंधित संगठन सिमी का सक्रिय सदस्य रहा है. इसको लेकर उसके खिलाफ तीन केस दर्ज थे, जिनमें उसे सजा भी सुनाई जा चुकी है. इनमें से दो सजा वह पूरी भी कर चुका है और तीसरे मामले में जमानत पर था. अब उसके खिलाफ वेस्ट बंगाल का यह नया कनेक्शन सामने आया है. सोमवार को वेस्ट बंगाल एसटीएफ उसे खंडवा से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.
खंडवा के विवेक सिंह ने कहा कि वेस्ट बंगाल एसटीएफ ने धारा 121, 121 ए, 122, 123 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया था. इसमें दो आरोपियों को वहां गिरफ्तार किया गया. इसी केस को लेकर एसटीएफ ने खंडवा के अब्दुल रकीब कुरैशी को भी सह आरोपी बनाया था. अब्दुल रकीब कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम यहां आई थी.
अब्दुल रकीब को बंगाल ले गई STF
एसपी ने बताया कि कोलकाता एसटीएफ ने खंडवा पुलिस से मदद मांगी थी. इस मामले में विधिवत कार्रवाई कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. अब्दुल रकीब कुरैशी को विवेचना के लिए वेस्ट बंगाल ले जाया गया है.
अब्दुल रकीब पूर्व में सिमी का सदस्य रहा है. उसके खिलाफ पूर्व में 3 केस दर्ज थे. इनमें एक में यूएपी की धाराओं का भी समावेश था. एक केस में सजा सुनाई गई थी, उसमें यह जमानत पर है. बाकी दो में यह सजा काट चुका है.