scorecardresearch
 

Kuno National Park: आशा और पवन के बाद अब चीता गामिनी निकली पार्क से बाहर, सामने आया VIDEO

श्योपुर स्थित Kuno National Park की सीमा से चीता गामिनी बाहर निकल गई है. वो बीते तीन दिनों से सामान्य वन मंडल की खाड़ी रेंज में घूम रही है. इसका वीडियो भी सामने आया है. वन विभाग (Forest department) की मॉनिटरिंग टीमें उसकी मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ का कहना है कि हमारी टीमें उसकी निगरानी में जुटी हैं. वह पूरी तरह सुरक्षित है.

Advertisement
X
कूनो से बाहर निकली चीता गामिनी.
कूनो से बाहर निकली चीता गामिनी.

मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में रिलीज किए गए नामीबियाई चीतों आशा और पवन (ओबान) के बाद अब साउथ अफ्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी भी कूनो पार्क की सीमा से बाहर निकल गई है. वो बीते तीन दिनों से सामान्य वन मंडल की खाड़ी रेंज में विचरण कर रही है. कूनो की हद से बाहर घूम रही गामिनी का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

वन विभाग की मॉनिटरिंग टीमें गामिनी की हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि, वन विभाग के अफसर अभी उसे ट्रेंकुलाइज करने के बजाय खुद ही वापस कूनो लौटने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि मादा चीता गामिनी मंगलवार शाम कूनो पार्क की सीमा से बाहर निकल गई थी. वो नेशनल हाइवे-552 पार कर श्योपुर सामान्य वनमंडल के क्षेत्र के जंगल में पहुंच गई.

खाड़ी रेंज के जंगल में मिली गामिनी की लोकेशन

उसकी लोकेशन इस समय श्योपुर सामान्य वनमंडल की खाड़ी रेंज के जंगल में है. नेशनल पार्क की सीमा से बाहर निकली और आगे बढ़ते हुए गामिनी जंगल में पहुंच गई. गनीमत यह है कि अभी वो रिहायशी इलाकों के बजाय घने जंगल में ही विचरण कर रही है. पार्क प्रबंधन की मॉनिटरिंग टीम उस पर नजर बनाए हुए है.

Advertisement

अभी कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में 8 चीते हैं

बता दें कि अभी कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में 8 चीते हैं. खुले जंगल में 10 चीतों को रिलीज किया गया था. उनमें से दो चीता अग्नि और वायु को फिर से क्वारंटाइन करना पड़ा है. इसकी वजह ये है कि पिछले दिनों नामीबियाई चीता ब्रदर्स गौरव और शौर्य (दो) से साउथ अफ्रीका के अग्नि और वायु की टेरिटोरियल फाइट हो गई थी.

देखिए वीडियो...

हमारी टीमें निगरानी में जुटी हैं- डीएफओ कूनो नेशनल पार्क

इसमें चीता अग्नि जख्मी हो गया था. उसे उपचार के बाद साथी वायु के साथ फिर से क्वारंटाइन कर दिया गया था. कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा का कहना है कि चीता गामिनी पार्क की सीमा से सटी नदी के किनारे वाया सिरोनी रेंज से खाड़ी रेंज पहुंची है. हमारी टीमें निगरानी में जुटी हैं. वह पूरी तरह सुरक्षित है.

 

Advertisement
Advertisement