Kuno National Park: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट आने के बाद अब रोजगार बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास शुरू किए गए हैं. कूनो नेशनल पार्क द्वारा एक निजी संस्था के विशेषज्ञों के माध्यम से 30 सहरिया आदिवासी युवाओं सहित कुल 60 युवाओं को गाइड बनाने के लिए प्रथम चरण के लिए चयनित किया है. ये सभी आसपास के स्थानीय गांवों के निवासी हैं.
इनमें 60 युवाओं को ट्रेनिंग एक सप्ताह पहले अलग-अलग स्थानों जैसे अगरा और सेसईपुरा में दे दी गई. ट्रेनिंग मिलने के बाद ये 60 युवा कूनो में आने वाले पर्यटकों को गाइड बनकर पार्क घूमा सकेंगे. उनके साथ पार्क की अहम जानकारियां साझा कर सकेंगे.
ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को कूनो नेशनल पार्क की स्थापना के अलावा कई जानकारियां दी जा रही हैं. वहीं नामीबिया से लाए 8 चीतों और अन्य वन्यजीवों के बारे में भी उन्हें बताया जा रहा है. जिससे यह युवा गाइड बनकर पर्यटकों को कूनो और वन्यजीवों की हर छोटी से लेकर बड़ी जानकारी तक दे सकें.
कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा का कहना है कि गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं. जिसमें लास्ट बिल्डर्नस फाउंडेशन द्वारा हमने स्थानीय 60 युवाओं को रोजगार देने के लिए गाइड का प्रशिक्षण दिलाया हैं, जिन्हें बेंगलुरु से डॉक्टर अर्जुन, मुंबई से कैदार भिड़े, गौरव सिरोडकर द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.
बता दें, कूनो नेशनल पार्क देश का पहला चीता सेंचुरी के रूप में विकसित हो रहा हैं. यहां देश में 70 साल बाद चीतों को बसाया गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यहां बड़ी संख्या में देशी और विदेशी सैलानी पहुंचेंगे.