देश की धरती पर बने चीतों के इकलौते घर मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक दिन पहले मिली खुशखबरी अब दोगुनी हो गई है. इसकी वजह है कूनो में चीता ज्वाला ने 3 नहीं बल्कि 4 शावकों को जन्म दिया है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है.
एक दिन पूर्व मंगलवार को नामीबिया से लाई गई चीता ज्वाला ने शावकों को जन्म दिया था. खुद केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर ज्वाला द्वारा 3 शावकों को जन्म देने की जानकारी साझा की थी. इसी बीच, आज बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर फिर से जानकारी दी है कि ज्वाला ने तीन नहीं, चार शावकों को जन्म दिया है.
भूपेंद्र यादव ने कहा, ''अग्रिम पंक्ति के वन्य जीव योद्धा ज्वाला के करीब पहुंचने में कामयाब रहे. उन्होंने पाया कि उसने तीन नहीं, बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है. इससे हमारा आनंद कई गुना बढ़ गया है. सभी को बधाई, हम प्रार्थना करते हैं कि शावक भारत में अपने घर में फलें-फूलें और समृद्ध हों.''
पिछले साल 27 मार्च 2023 को भी ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था. लेकिन इनमें से तीन शावकों की मौत हो गई. एक मादा शावक फिलहाल पूर्णतः स्वस्थ है. वह 9 माह का हो चुका है. वहीं, नामीबियाई चीता आशा ने भी 3 जनवरी 2024 को तीन शावकों को जन्म दिया गया था, जिसके कुछ दिन बाद ही ज्वाला ने भी शावकों को जन्म दिया है.
पता हो कि कूनो में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से दो चरणों में कुल 20 चीते लाए गए थे, जिनमें से सात की मौत हो चुकी है. अब शावकों की संख्या कूनो में 8 हो गई है, जो कि 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए चीता प्रोजेक्ट के पिछले लगभग डेढ़ साल में बड़ी उपलब्धि है. कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान में 13 वयस्क और 8 शावक मौजूद है यानी अब कुल 21 चीते हो गए हैं.