श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरी तरह सफल रहा है. 50 से 73 दिनों तक छोटे बाड़े में क्वॉरंटीन रहे सभी 8 चीते बड़े बाड़े में पहुंचकर न सिर्फ सर्वाइव कर रहे हैं, बल्कि चीतों ने कूनो पार्क को अपना लिया है. हालांकि चीतों को अभी खुले जंगल में पहुंचने के लिए समय लगेगा. चीतों को दो माह बड़े बाड़े में बिताने होंगे.
बड़े बाड़े में छोड़े गए सभी चीतों के सामान्य व्यवहार से कूनो प्रबंधन से लेकर विशेषज्ञ संतुष्ट हैं. पार्क के बीचों बीच बनाए गए 500 हेक्टेयर के बड़े बाड़े में कुल 9 कंपार्टमेंट हैं. इनमें से पांच में ये आठ चीते छोड़े गए हैं, जो दो माह तक इनमें रहेंगे. कूनो के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही वन्य जीव विशेषज्ञों की चार टीमें निगरानी कर रही हैं.
छोटे बाड़े से बड़े बाड़े में चीतों को छोड़ने की प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू हुई और 28 नवंबर तक सभी आठ चीते कंपार्टमेंट नंबर 4, 5, 6, 7 और 8 में छोड़ दिए गए.
इनमें 5 नंबर का कंपार्टमेंट 153 हेक्टेयर का है, जो सबसे बड़ा है, जबकि 7 नंबर कंपार्टमेंट सबसे छोटा है, यह 46 हेक्टेयर का है. इन कंपार्टमेंट में पानी के स्रोत हैं, साथ ही शिकार के लिए चीतल छोड़े जाते हैं. कंपार्टमेंट के आसपास कुल 6 वॉच टॉवर बनाए गए हैं, जिनसे चीतों पर निगरानी रखी जा रही है.
चीतों के खुले जंगल में आने और पर्यटकों को इनके दीदार होने में अभी समय लगेगा. अभी कम से कम दो माह तक इन चीतों को इस बाड़े के अलग-अलग कंपार्टमेंट में रखा जाएगा. इनके व्यवहार और शिकार करने की स्थितियों के आधार पर इन्हें खुले जंगल में छोड़ने का निर्णय होगा.
कूनो के बड़े बाड़े में ये 5 कंपार्टमेंट, जिनमें रह रहे 8 चीते
कंपार्टमेंट नंबर-4: सबसे पहले 5 नवंबर को इसी कंपार्टमेंट में दो नर चीतों फ्रेडी और एल्टन (ये दोनों भाई भी हैं) को छोड़ा गया था. 98.1251 हेक्टेयर के इस बाड़े में पानी का एक स्रोत है. दोनों चीते इसमें बीते 24 दिन से स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं और कई बार शिकार कर चुके हैं.
कंपार्टमेंट नंबर-5: बड़े बाड़े में कंपार्टमेंट नंबर-5 रकबे के लिहाज से सबसे बड़ा है. 153.1926 हेक्टेयर के इसी कंपार्टमेंट में 28 नवंबर को तीन मादा चीतों (सवाना, शाशा और सियाया) को छोड़ा गया. इसी कंपार्टमेंट में तीनों मादा चीते आगामी दो माह तक एक साथ रहेंगे. इसमें पानी के 3 स्रोत हैं.
कंपार्टमेंट नंबर-6: इस कंपार्टमेंट में 27 नवंबर को मादा चीता तिब्लिसी को छोड़ा गया था. इसमें ये मादा चीता अकेले रहेगा. इस कंपार्टमेंट का रकबा 67.597 हेक्टेयर है और इसमें पानी के दो स्रोत हैं.
कंपार्टमेंटनंबर-7: बड़े बाड़े में सबसे छोटा कंपार्टमेंट नंबर 7 है. इसका रकबा 46 हेक्टेयर है. इस बाड़े में 27 नवंबर को मादा चीता आशा को छोड़ा गया था. आशा भी इस बाड़े में अकेली रहेगी. इसमें पानी का एक स्रोत है. इस कंपार्टमेंट में छोड़ने के बाद आशा ने मंगलवार को तीसरे दिन शिकार भी कर लिया.
कूनो में चीता प्रोजेक्ट का अभी तक का सफर