scorecardresearch
 

आज खुल जाएंगे कूनो नेशनल पार्क के गेट, चीतों के दीदार में लगेगा वक्त

लंबे इंतजार के बाद कूनो नेशनल पार्क के गेट आज से सैलानियों के लिए खुल जाएंगे. लेकिन सैलानियों को चीतों का दीदार करने में फिलहाल और वक्त लगेगा. क्योंकि कूनो के तीन में से दो गेट ही खोले जा रहे हैं. जिस क्षेत्र में चीतों को क्वारंटाइन किया गया है, वह इलाका फिलहाल बंद रहेगा. वहां सैलानियों को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मानसून की बारिश थमने के बाद रविवार (आज) को कूनो नेशनल पार्क फिर से खुल जाएगा. लेकिन उस क्षेत्र में सैलानियों को प्रवेश नहीं मिलेगा, जहां 8 चीतों को क्वारंटाइन में रखा गया है. KNP के निदेशक ने कहा कि मध्यप्रदेश में देर तक हुई मानसून की बारिश के चलते कूनो नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए तीन महीने से अधिक समय तक के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन यह इंतजार रविवार को खत्म हो जाएगा.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक KNP के निदेशक उत्तम शर्मा ने कहा कि 750 वर्ग किमी में फैले केएनपी में 3 गेट हैं. लेकिन तीन में से दो गेट ही खोले जाएंगे, एक गेट नहीं खुलेगा. यह वही स्थान है, जहां चीतों को क्वारंटाइन क्षेत्र में रखा गया है. 

उत्तम शर्मा ने कहा कि लंबे समय तक हुई बारिश की वजह से केएनपी को फिर से खोलने में कम से कम 15 दिनों की देरी हुई है. मप्र में सभी राष्ट्रीय उद्यान 1 अक्टूबर को फिर से खुल गए थे.

8 चीतों को नामीबिया से श्योपुर में स्थित केएनपी में लाया गया था. 17 सितंबर को केएनपी में चीतों को छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि चीतों को अपने नए आवास के अभ्यस्त होने के लिए समय चाहिए. पीएम मोदी ने कहा था कि चीता हमारे मेहमान हैं. कूनो नेशनल पार्क को अपना घर बनाने के लिए हमें उन्हें कुछ महीने का समय देना चाहिए.

Advertisement

उत्तम शर्मा ने कहा कि 28 सितंबर तक बारिश हुई थी. इसलिए उन्होंने केएनपी को फिर से खोलने के लिए और समय मांगा. इसके बाद 15 अक्टूबर तक समय मिल गया था. अतिरिक्त प्रधान वन संरक्षक सुभरंजन सेन ने एजेंसी को बताया कि मध्यप्रदेश में 11 राष्ट्रीय उद्यान हैं. 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement