scorecardresearch
 

Kuno National Park: क्वारंटीन पीरियड खत्म, छोटे बाड़े से आजाद हो गए सभी चीते, सवाना, शाशा और सियाया ने लगाई दौड़

कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के छोटे बाड़े में 73 दिनों से क्वॉरंटीन तीनों मादा चीते बड़े बाड़े में रिलीज कर दिए गए हैं. रिलीज होने के बाद चीतों ने बड़े बाड़े में कुलांचें भरते हुए दौड़ लगाई. इसी के साथ नामीबिया से लाए गए सभी 8 चीते बड़े बाड़े में रिलीज किए जा चुके हैं. अब ये चीते स्वच्छंद रूप से शिकार कर सकेंगे.

Advertisement
X
Kuno National Park के बड़े बाड़े में छोड़े गए सभी 8 चीते.
Kuno National Park के बड़े बाड़े में छोड़े गए सभी 8 चीते.

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के बीते 73 दिनों से क्वारंटीन 3 मादा चीतों को भी आज बड़े बाड़े में रिलीज कर दिया गया है. इसी के साथ 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए सभी आठ चीते बड़े बाड़े में छोड़े जा चुके हैं. बड़े बाड़े में छोड़े जाने के बाद चीतों ने जमकर कुलांचें भरीं और दौड़ लगाई.

Advertisement

जिम्मेदारों का मानना है कि चीता प्रोजेक्ट अब सफल हो रहा है. इसे लेकर पार्क प्रबंधन से लेकर विशेषज्ञ और केंद्र सरकार के अफसर खुश हैं.

पहले दो सगे भाई नर चीतों को रिलीज किया गया था, इसके बाद एक नर चीते को बड़े बाड़े में छोड़ा गया. फिर रविवार को दो मादा चीतों को छोटे बाड़े से रिलीज कर दिया गया था. वहीं आज सोमवार को छोटे बाड़ों में क्वॉरंटीन मादा चीता सवाना, शाशा और सियाया को भी रिलीज कर दिया गया है.

Kuno National Park के बड़े बाड़े में छोड़े गए सभी 8 चीते.

रविवार को पार्क के बड़े बाड़े में दो मादा चीता आशा और तब्लिसी को छोड़ा गया था. इसके बाद सोमवार सुबह चीता टास्क फोर्स के सदस्य आइजी फॉरेस्ट अमित मलिक, डब्ल्यूआईआई डीन वाइवी झाला और पीसीसीएफ (वन्य प्राणी) जेएस चौहान पार्क में पहुंचे.

उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की. इसके साथ ही बड़े बाड़े में तैयारियों का जायजा भी लिया. इसके बाद 3 मादा चीता सवाना, शाशा और सियाया को भी बड़े बाड़े में छोड़ने का निर्णय लिया गया. निर्णय होने के बाद 9 बजे से 11 बजे के बीच तीनों मादा चीतों को खाना दिखाते हुए कॉरीडोर बनाकर बाड़े में ले जाया गया और बड़े बाड़े के 5 नंबर कंपार्ट में छोड़ दिया गया.

Advertisement

Kuno National Park के बड़े बाड़े में छोड़े गए सभी 8 चीते.

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को आशा और तब्लिसी नाम की दो मादा चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज करने के बाद सोमवार को टॉस्क फोर्स के अफसरों ने फील्ड स्टाफ के साथ मंथन किया. इसके बाद 3 मादा चीतों को भी बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया. अब सभी 8 चीते बड़े बाड़े में पहुंच गए हैं.

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे. इनमें 3 नर और 5 मादा चीते शामिल हैं. इन चीतों को चरणबद्ध तरीके से पार्क के छोटे बाड़े से 5 वर्ग किलोमीटर के बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है.

Kuno National Park के बड़े बाड़े में छोड़े गए सभी 8 चीते.
Kuno National Park.

सबसे पहले 5 नवंबर को क्वॉरंटीन अवधि समाप्त होने के बाद दो सगे चीता भाइयों को बड़े बाड़े में रिलीज किया गया था. इसके बाद 18 नवंबर को एक और नर चीते ओबान को रिलीज किया गया. तीनों नर चीतों ने अपने मूवमेंट और व्यवहार के साथ ही स्वाभाविक रूप से शिकार कर साबित कर दिया कि वे यहां अब सर्वाइव कर रहे हैं. 

इसके बाद दो मादा चीतों आशा और तब्लिसी के बाद सवाना, शाशा और सियाया को भी बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. बड़े बाड़े में पहुंचे सभी चीते अब स्वच्छंद विचरण कर शिकार कर सकेंगे.

Advertisement

आज छोड़े गए 3 मादा चीतों को PM ने छोड़े बाड़े में किया था रिलीज

कूनो नेशनल पार्क के छोटे बाड़े में 3 मादा चीता सवाना, शाशा और सियाया पिछले 73 दिनों से क्वॉरंटीन थीं. इनको 17 सितंबर को छोटे बाड़े में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिंजरा खोल कर रिलीज किया था. बाकी चीतों को केंद्रीय वन मंत्री और दूसरे वीवीआईपी ने छोटे बाड़े में छोड़ा था.

Advertisement
Advertisement