scorecardresearch
 

MP में लाड़ली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़कर होगी ₹3000, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री मोहन यादव के ऐलान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा, 'सिर्फ बोला जा रहा है.' और इतनी बार बोला जा रहा है कि अब बोलने का महत्व ही खत्म हो गया है. वादे के मुताबिक बजट बढ़ नहीं रहा, लगातार कम होता जा रहा है. नए नाम जोड़ नहीं रहे हैं. पुराने भी कम करते जा रहे हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री मोहन यादव. (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री मोहन यादव. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत मासिक सहायता राशि को वर्तमान 1250 रुपये से धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपए किया जाएगा. देवास में आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह ऐलान किया. सीएम ने लाड़ली बहना योजना की 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. 

Advertisement

CM यादव ने कहा, "मैं बहनों से कहना चाहता हूं कि हम अभी 1250 रुपये ट्रांसफर कर रहे हैं. चिंता न करें, हम धीरे-धीरे इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये करेंगे."

पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा कि सहायता राशि में वृद्धि का मुद्दा सिर्फ बातें बनकर रह गया है, जिसे इतनी बार दोहराया जा रहा है कि 'घोषणा करने का महत्व ही खत्म हो गया है.' 

पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह मोहन यादव भी "अपनी प्यारी बहनों से झूठ बोल रहे हैं." कांग्रेस नेता ने दावा किया, "बजट वादे के मुताबिक बढ़ नहीं रहा है, बल्कि लगातार घट रहा है. लाभार्थियों के नए नाम नहीं जोड़े जा रहे हैं और पुराने नाम भी कम किए जा रहे हैं. 4 अक्टूबर 2023 को लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों की संख्या 1.31 करोड़ थी, जो 10 फरवरी 2025 को घटकर 1.27 करोड़ रह गई." 

Advertisement

देवास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खातों में 337 करोड़ रुपये और 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. उन्होंने 144.84 करोड़ रुपये की लागत वाली 53 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement