scorecardresearch
 

लाड़ली बहनों के खाते में जल्द आएंगे पैसे, खुद CM मोहन यादव ने बताई मई में आने वाली किस्त की तारीख

CM Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी हायतौबा मचा रहे थे. कह रहे थे कि बीजेपी सरकार पैसे कहां से ला रही है, लेकिन भाजपा तुमसे तो नहीं मांग रही है. तुम्हारा इतना छोटा मन है कि तुम कभी दे भी नहीं सकते हो. 

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब सरकारी की ओर से तय तारीख से एक दिन पहले यानी 4 मई को ही खाते में पैसे आ जाएंगे. इससे पहले 5 मई के दिन राशि खातों में आनी थी. खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक चुनावी सभा के दौरान यह जानकारी दी. 
 
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को प्रदेश के आगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 4 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे आएंगे. लाड़ली बहनों ने मुझे बहुत सारी मालाएं पहनाईं. बहनों आप चिंता मत करना. कहने के लिए मैंने 5 (मई) तारीख बोली है लेकिन 5 तारीख को रविवार है तो एक दिन पहले ही 4 मई को लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपए आपके खाते में आ जाएंगे.  

Advertisement

उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी हायतौबा मचा रहे थे. कह रहे थे कि बीजेपी सरकार पैसे कहां से ला रही है, लेकिन भाजपा तुमसे तो नहीं मांग रही है. तुम्हारा इतना छोटा मन है कि तुम कभी दे भी नहीं सकते हो. देखें Video:-

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकसभा क्षेत्र देवास जिला आगर मालवा के आगर की जनसभा में लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी जी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.  कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद आगर को जिला बनाया गया. यहां की आबोहवा बता रही है कि आगर जिला बनने के बाद यहां की दिशा केवल भाजपा के कारण बदली है. 

CM के भाषण की खास बातें:- 
- 90 दिन की सरकार में हमने आदिवासी अंचल, ओबीसी अंचल, एससी बेल्ट में एक के बाद एक कई विकास के फैसले किए हैं. 

Advertisement

- कांग्रेस की सरकार ने झूठ बोलकर सरकार बनाई, वो 50 साल से हेलीकॉप्टर पर उड़ते हैं लेकिन अपने आसपास वाले किसी गरीब को नहीं बैठाते है.

- उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार मानो कि उन्होंने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी दी है.

- 70 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड के फॉर्म भरे जा रहे हैं. अब बेटे चिंता करें या न करें. मोदी जी ने बुजुर्गों की चिंता की है.

- आयुष्मान योजना, देवदूत जैसी स्कीम है. 

- अब हमने फैसला किया है कि इलाज के लिए किसी भी मरीज को अगर बड़े अस्पताल में ले जाना है. तो डॉक्टर और कलेक्टर के माध्यम से एयर एम्बुलेंस से बड़े हॉस्पिटल में इलाज कराएंगे. 

- हमारे लिए इंसान की जान बड़ी है, हेलीकॉप्टर बड़ी बात नहीं है. जनता ने वोट दिया है तो जनता का यह अधिकार है.

- हमने सरकार बनने से पहले कहा था 2700 रुपए क्विंटल गेहूं खरीदेंगे, हमने 5 साल के लिए सरकार बनाई है. कांग्रेस 3 महीने में बौखलाई हुई है. 

- अभी हमने गेंहू के 2400 रुपये प्रति क्विंटल कर दिए हैं. अगली साल फिर ये साढ़े 26 सौ रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा. उसके अगले साल 28 सौ रुपये प्रति क्विंटल करेंगे.

Advertisement

- 5 साल होते-होते हम 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदेंगे.

- लाडली बहनों, आप चिंता मत करना. हमने कहने के लिए 5 तारीख बोला है. अगर रविवार पड़ गया तो एक दिन पहले ही लाडली बहना का पैसा 1250 रुपये खाते में आ जाएगा.

- कांग्रेस के लोग कहते हैं कि पैसा कहां से लाओगे? हम कहीं से भी लाएंगे लेकिन तुमसे नहीं मांग रहे हैं. तुम भूखे नगें हो.. तुम दे भी नहीं सकते. अच्छा काम कभी कांग्रेसियों को पसंद नहीं आता है.

- भगवान राम कहां पैदा हुए ये सब को मालूम है. लेकिन कांग्रेस वालों को नहीं मालूम कि भगवान राम कहां पैदा हुए. वो भगवान राम के मंदिर के मामले में अड़ंगे लगाते हैं. 

- वो केवल एक धर्म विशेष के कारण से हमारे भगवान राम के मंदिर में अड़ंगे लगाएं. इतने अड़ंगे लगाए कि भगवान राम 70 साल तक टेंट में बैठे रहे.

- आपने नरेंद्र मोदी जी को पहला वोट दिया, देश से आतंकवाद समाप्त करने के लिए. लेकिन अभी तक कोई आतंकवाद का मामला आया क्या ?

- आगर, लाल मिट्टी का क्षेत्र है. नरेंद्र मोदी जी लाल मिट्टी के अखाड़े के आदमी हैं. पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी. 

- दूसरी बार का वोट कोविड में सबकी जान बचाने के लिए दिया.

Advertisement

- डॉ यादव ने कहा कि अगर किसी को कोविड के टीके नहीं समझ में आये तो अपनी बाईं भुजा देखना. इसमें कान लगाकर सुनना अंदर से आवाज आएगी नरेंद्र मोदी जिंदाबाद…नरेंद्र मोदी जिंदाबाद…

- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आह्वान करते हुए कहा कि ऐसा नेता बनाओ जो सबकी चिंता करें, सबको साथ लेकर चले.

- कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालों ने कभी गरीबी देखी नहीं. उनको ये भी नहीं मालूम कि आलू जमीन के नीचे उगता है या ऊपर उगता है. वो कहते हैं कि आलू से सोना निकालेंगे. कौन सी मशीन है, आज तक निकलकर नहीं आई. वो ऐसे पप्पू हैं कि समझ में नहीं आता,कहना क्या चाहते हैं.

- उन्होंने कहा कि दो दिन पहले मध्यप्रदेश में राहुल गांधी आए. संविधान की लाल किताब पकड़ ली. कहते हैं ये बाबा साहब का संविधान है. यह कायदे से तुम्हारे हाथ में नहीं आता.

- उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार लोकसभा में जाकर बाबा साहब के संविधान पर मस्तक लगाकर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की, संविधान सम्मानित ग्रंथ है, आपको इतनी समझ नहीं है… 

- डॉ यादव ने कहा कि हमने सरकार में रहते-रहते संविधान का मान सम्मान बढ़ाया, हर व्यक्ति के जीवन में आशा और उम्मीद जगाई. दुनिया में भारत को नंबर वन देश बनाया. 

Advertisement

- रूस यूक्रेन के युद्ध के समय बच्चों को बचाने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया.

- डॉ यादव ने कहा कि भगवान राम का मंदिर बना, तो कांग्रेस को लगा कि उनका वोट बैंक लूट गया… भगवान के दुश्मन बनोगे तो इसी को ही रामद्रोही कहते हैं.

- भगवान राम का आनंद आ गया. उज्जैन में बाबा महाकाल लोक का आनंद आ गया. अब अपने मथुरा वाले गोपाल कृष्ण बुला रहे हैं. अबकी बार वोट गोपाल कृष्ण के लिए जाना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement