मध्य प्रदेश के लातूर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक सरकारी अस्पताल के एक शौचालय में नवजात बच्ची मृत पाई गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को अस्पताल का एक सुरक्षा गार्ड शौचालय गया था. इसी दौरान उसने नवजात बच्ची का शव पड़ा देखा. इसके बाद उसने अस्पताल के डीन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: लातूर से किडनैप 2 लड़कियों को पुलिस ने हैदराबाद से बचाया, दो साल पहले हुईं थीं लापता
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए अस्पताल के डीन डॉ. उदय मोहिते ने बताया कि शनिवार की शाम अस्पताल की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड शौचालय में गया था.
इस दौरान उसने शौचालय में नवजात का शव देखा. शव देखते ही वह चौंक गया. जिसके बाद उसने मुझे पूरी बात बताई. इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
अस्पताल के डीन ने कहा कि हमारी तरफ से भी पुलिस की पूरी मदद की जा रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के लिए अस्पताल परिसर की सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है.