दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक 50 वर्षीय वकील को शनिवार को दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर धमकी दी. यह मामला इंदौर से सामने आया है. वकील ने दावा किया कि जब वह हाई कोर्ट जा रहा था तब दो लोगों ने उसे धमकी दी कि उसकी हत्या ठीक वैसे ही की जाएगी जैसे कि उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की कर दी गई थी.
वकील ने दावा किया दो लोगों ने उसे रोका और धमकी दी कि पिछले साल उदयपुर में एक दर्जी की नृशंस हत्या को दोहराया जाएगा. पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लिया और मामला दर्ज कर लिया है. इंदौर में सब-इंस्पेक्टर रमेशचंद्र मोनिया ने कहा कि सेंट्रल कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है.
इंदौर का है मामला
बता दें कि इंदौर में जिस वकील को यह धमकी दी गई वो अदालत में दक्षिणपंथी संगठनों (Right Wing) का प्रतिनिधित्व करते हैं. पुलिस इस एंगल पर भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं इस वजह से ही तो उन्हें धमकी नहीं दी गई.
दुकान में घुसकर की गई थी कन्हैया लाल की हत्या
दरअसल जून 2022 में टेलर कन्हैया लाल को उनकी ही दुकान में घुसकर मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला था. उन्होंने इस नृशंस हत्या का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर भी डाला था. हत्या करने वाले लोगों ने ऑनलाइन वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है.
हिंदूवादी नेताओं का समर्थन करने के चलते की गई थी हत्या
28 जून 2022 को इस घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि, दोनों आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने अजमेर रोड से गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर टेलर कन्हैया लाल को धमकियां मिल रही थीं. उन्होंने अपने पड़ोसी के खिलाफ इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह करवा दी थी. इसके कुछ दिन बाद टेलर की हत्या कर दी गई.
इस हत्याकांड के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल हो गया था. लोग कन्हैयालाल के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे थे.