scorecardresearch
 

MP: जिस तेंदुए का लोग बना रहे थे Video उसने ही कर दिया हमला, खौफनाक वीडियो आया सामने

शहडोल जिले में पिकनिक स्पॉट पर मौज-मस्ती कर रहे युवकों पर मादा तेंदुए ने हमला कर दिया. इस घटना का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक तेंदुआ झाड़ी से निकलकर दौड़ता आया और वीडियो बना रहे युवकों पर टूट पड़ा.

Advertisement
X
तेंदुए ने युवकों पर हमला किया.
तेंदुए ने युवकों पर हमला किया.

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पिकनिक स्पॉट पर मौज-मस्ती कर रहे युवकों पर मादा तेंदुए ने हमला कर दिया. इस घटना का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. वहीं, हमले में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को तुरंत शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शहडोल शहर से 20 किलोमीटर दूर खितौली गांव के पास से गुजरने वाली सोन नदी के किनारे लोग पिकनिक मनाने जाते हैं. यहां से बहने वाली सोन नदी में पानी घुटनों तक ही रहती है. इस वजह से लोग यहां मौज-मस्ती करने जाते हैं. 20 अक्टूबर को शहर की पुरानी बस्ती से युवाओं का एक समूह पिकनिक मनाने गया था.

ये भी पढ़ें- झगड़ते रहे मां-बाप, घर से निकल गया 7 साल का मासूम... बन गया तेंदुए का शिकार

करीब 35 युवाओं के समूह में से कुछ युवक नदी से सटे जंगल की ओर गए थे. जहां उन्होंने झाड़ियों से झांकते हुए एक तेंदुए को देखा. तेंदुए को देखकर वे रोमांचित हो गए और अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. अचानक झाड़ी से तेंदुआ भागता हुआ आया और वीडियो बना रहे युवकों पर हमला कर दिया. हमले के बाद चीख पुकार सुनकर पिकनिक मना रहे अन्य लोग दौड़े.

Advertisement

देखें वीडियो...

लोगों को देखकर मादा तेंदुआ भाग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि मादा तेंदुआ ने पास के जंगल में बच्चों को जन्म दिया था, जिसके कारण उसका व्यवहार आक्रामक हो गया. फिलहाल, घायलों को शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट- रावेन्द्र शुक्ला.
Live TV

Advertisement
Advertisement