scorecardresearch
 

MP: जेल में बंद कैदी ने अपने गले में ठोक ली कील, दूसरी बार जान देने पर हुआ उतारू; रेप केस में काट रहा है आजीवन कारावास

Indore News: जिला जेल में सजा काटते समय दीपक ने कुछ महीने पहले लोहे की बाल्टी का कुंदा अपने अपने गले में ठोककर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन तब भी बच गया था. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

मध्य प्रदेश की इंदौर सेंट्रल जेल में बलात्कार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी ने अपने गले में कील ठोक ली. इलाज के लिए घायल हालत में कैदी को एमवाय में भर्ती कराया गया है.  इससे पहले भी इसी कैदी ने लोहे की बाल्टी का कुंदा फंसाकर खुद को घायल कर लिया था. 

Advertisement

जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया, दोषी कैदी दीपक (35) ने अपने गले में कील ठोककर आत्महत्या करने की कोशिश की. हमने उसे घायल अवस्था में शासकीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया.

सोनकर ने बताया कि एक अदालत ने उसे लड़की से बलात्कार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उन्होंने बताया कि दीपक को उनकी जेल में ट्रांसफर किए जाने से पहले जिला जेल में रखा गया था. 

उन्होंने बताया कि जिला जेल में सजा काटते समय दीपक ने कुछ महीने पहले लोहे की बाल्टी का कुंदा अपने अपने गले में ठोककर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन तब भी बच गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement