scorecardresearch
 

MP: पन्ना से लुटेरी दुल्हन समेत 6 गिरफ्तार, शादी के आठवें दिन कैश और जेवर लेकर हुई थी फरार

पन्ना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन उसके कथित माता-पिता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से आधा किलो चांदी, मंगलसूत्र, पायल, 10 हजार रुपये कैश, फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल फोन जब्त किया. आरोपियों ने दमोह जिले में भी इसी तरह की ठगी की बात को कबूल किया है.

Advertisement
X
लुटेरी दुल्हन माता-पिता के साथ गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
लुटेरी दुल्हन माता-पिता के साथ गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

मध्य प्रदेश की पन्ना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन उसके कथित माता-पिता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह गैंग लूट के लिए दुल्हन का इस्तेमाल करता था. पकड़ी गई दुल्हन शादी के आठवें दिन सोना-चांदी और कैश लेकर फरार हो गई थी. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से लूटे हुए गहने बरामद कर लिए हैं, सभी से पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा ने बताया कि सुनवानी थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष कुमार शुक्ला ने 21 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके बेटे सोनू शुक्ला की शादी महिमा शर्मा नाम की लड़की से हुई थी, जो शादी के आठवें दिन घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और कैश लेकर गायब हो गई.

लुटेरी दुल्हन समेत 6 गिरफ्तार 

शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और गिरोह के सरगना शिव प्रताप सिंह उर्फ मोटू सिंह की लोकेशन कटनी में पाई गई. पुलिस ने एक विशेष टीम को कटनी भेजी और शिव प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में बताया. इसके बाद सुमित पाल, राजेश लोधी, रजनी रघुवंशी और गुंजन शर्मा भी शामिल थे. 

Advertisement

पुलिस ने लूट का सारा सामान बरामद किया

पुलिस ने इनके पास से आधा किलो चांदी, मंगलसूत्र, पायल, 10 हजार रुपये कैश, फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल फोन जब्त किया. आरोपियों ने दमोह जिले में भी इसी तरह की ठगी की बात को कबूल किया है. फिलहाल पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है और अन्य मामलों की जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटी है. यह गैंग शादी के बहाने लोगों से ठगी करता था और दुल्हन शादी के कुछ दिनों बाद ही जेवर और नगदी लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस की इस कार्रवाई से कई लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement