मध्य प्रदेश के बैतूल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने ना केवल एक युवती का शारीरिक और आर्थिक शोषण किया, बल्कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया.
14 दिसंबर को बैतूल जिला अस्पताल में एक गर्भवती युवती को बेसुध हालत में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 15 दिसंबर को उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम से पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती थी. युवती के परिजनों ने खुलासा किया कि वह पिता के खाते का संचालन करती थी, जिसमें रिटायरमेंट के बाद जमा 90 लाख रुपये थे. लेकिन अब उसमें केवल 45 लाख रुपये बचे हैं.
गर्भवती युवती की मौत, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार
पुलिस ने जांच शुरू की और मृतका के लिव-इन पार्टनर पवन पवार को शक के घेरे में लिया. करीब दस दिन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पवन ने स्वीकार किया कि उसने प्यार और शादी का झांसा देकर युवती से पैसे ठगे. वह दो साल से मृतका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. लेकिन उसका असली मकसद प्यार नहीं, बल्कि उसके बैंक खाते में जमा लाखों रुपये पर थी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड और बैंक खाते बनवाकर युवती के खाते से 8 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर किए. इन पैसों से उसने दो अर्टिगा कार और एक एक्टिवा फाइनेंस कराई. पुलिस ने आरोपी के पास से ये गाड़ियां और फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं.
आरोपी ने महिला से लाखों रुपये भी ठगे
कोतवाली टीआई रविकांत डेहरिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच जारी है. पुलिस को शक है कि पवन ने इस तरह की ठगी और भी लोगों के साथ की हो सकती है.