scorecardresearch
 

MP: गर्भवती युवती को लिव-इन पार्टनर ने गंभीर हालत में छोड़कर हुआ फरार, अस्पताल में मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल में लिव-इन पार्टनर ने एक युवती का शारीरिक और आर्थिक शोषण किया. बताया जा रहा है कि आरोपी लाखों रुपये की ठगी के बाद गर्भवती युवती को अस्पताल में छोड़कर आरोपी फरार हो गया. युवती की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
गर्भवती महिला की मौत
गर्भवती महिला की मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने ना केवल एक युवती का शारीरिक और आर्थिक शोषण किया, बल्कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया.

Advertisement

14 दिसंबर को बैतूल जिला अस्पताल में एक गर्भवती युवती को बेसुध हालत में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 15 दिसंबर को उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम से पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती थी. युवती के परिजनों ने खुलासा किया कि वह पिता के खाते का संचालन करती थी, जिसमें रिटायरमेंट के बाद जमा 90 लाख रुपये थे. लेकिन अब उसमें केवल 45 लाख रुपये बचे हैं.

गर्भवती युवती की मौत, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार 

पुलिस ने जांच शुरू की और मृतका के लिव-इन पार्टनर पवन पवार को शक के घेरे में लिया. करीब दस दिन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पवन ने स्वीकार किया कि उसने प्यार और शादी का झांसा देकर युवती से पैसे ठगे. वह दो साल से मृतका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. लेकिन उसका असली मकसद प्यार नहीं, बल्कि उसके बैंक खाते में जमा लाखों रुपये पर थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड और बैंक खाते बनवाकर युवती के खाते से 8 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर किए. इन पैसों से उसने दो अर्टिगा कार और एक एक्टिवा फाइनेंस कराई. पुलिस ने आरोपी के पास से ये गाड़ियां और फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं.

आरोपी ने महिला से लाखों रुपये भी ठगे

कोतवाली टीआई रविकांत डेहरिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच जारी है. पुलिस को शक है कि पवन ने इस तरह की ठगी और भी लोगों के साथ की हो सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement