राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके में एक युवती का शव मिला है. पुलिस के मुताबिक जिस घर से शव मिला है वह उसी लड़के का है, जिससे युवती ने एक महीने पहले लव मैरिज की थी. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजाल्दे ने बताया कि नरसिंहपुर के गोटेगांव की रहने वाली अंकिता भोपाल के एक कॉलेज में होम साइंस की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. उसका शव भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित नारायण नगर के एक घर से बरामद हुआ है. मृतका के साथ रहने वाले युवक ने पुलिस को आकर सूचना दी थी कि अंकिता ने घर पर फांसी लगा ली है.
ये भी पढ़ें- इंटरनेट पर सर्च किया गले में फंदा बांधने का तरीका, फिर MBBS के छात्र ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
एक महीने पहले की थी लव मैरिज
पुलिस के मुताबिक, 9 अगस्त को गोटेगांव में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. बाद में पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ गई थी और करीब एक महीने पहले उसने उससे लव मैरिज भी कर ली थी. एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजाल्दे ने बताया कि जांच में शव पर किसी तरह की चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं. शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और परिजन शव लेकर गोटेगांव के लिए रवाना हो गए हैं.
परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप
वहीं, परिजनों ने युवक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि युवती पिछले कुछ दिनों से परेशान थी. उसने अपनी बुआ को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर इस बारे में जानकारी दी थी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मृतका के साथ रहने वाले युवक ने ही पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत की वजह का खुलासा हो सके. क्योंकि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)