मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सनकी युवक ने अपनी प्रेमिका के घर में आग लगा दी. आरोपी की यह करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना कनाड़िया इलाके में हुई.
बताया जा रहा है कि युवती ने अपने दोस्त तरुण से बात करना बंद कर दिया था. तरुण उस पर फिर से बातचीत करने का दबाव बना रहा था. लेकिन युवती ने उससे बात करने से साफ इनकार कर दिया था. इस बात से गुस्साए तरुण ने बीते रविवार की रात युवती को कॉल किया और कहा कि मैंने तेरे फ्लैट में आग लगा दी है. इसके बाद तरुण ने कॉल काट दिया. वहीं, महिला जब घर पहुंची तो फ्लैट के अंदर सब कुछ खत्म हो चुका था और फर्नीचर जल गया था.
Jharkhand: प्रेमिका ने प्रेमी के बाहर आग लगाकर की खुदकुशी, जानें वजह
प्रेमिका के फ्लैट में प्रेमी ने लगाई आग
जानकारी के मुताबिक 34 साल की युवती आलोक नगर इलाके में रहती है, जिसकी शिकायत पर तरुण नाम के आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. कनाड़िया थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपी लिटिल वंडर स्कूल सुखलिया का निवासी है जिसके खिलाफ महिला ने आगजनी और धमकाने के मामले में केस दर्ज करवाया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया
इस मामले पर डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि प्रेमिका के घर को प्रेमी ने जला दिया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है, अरोपी फरार है उसकी तलाश की जारी है. आरोपी के खिलाफ आगजनी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.