मध्य प्रदेश के भिंड से हैरान कर देने वाली मामला सामने आया. जहां एक युवक अपनी ममेरी बहन प्यार कर बैठा और उसे भगाकर अपने साथ ले गया. लेकिन कुछ दिनों बाद परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह घटना भिंड जिले के फूप इलाके की बताई जा रही है. दरअसल, इटावा जिले के बढ़पुरा थाना स्थित पोखरा गांव के रहने वाले अजय राजपूत को अपने ही मामा की 15 साल की बेटी से इश्क हो गया था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग इतना बढ़ गया और घर से भाग गए. दोनों पुणे पहुंचना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने भिंड के फूप रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. लेकिन लड़की के भाइयों इसकी भनक लग गई और वह पीछा करते हुए स्टेशन पहुंच गए. लड़की के भाइयों ने अजय को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
मामा की बेटी से कर बैठा इश्क
मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अजय को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई. मौत से पहले अजय ने बताया कि उसके साथ जमकर मारपीट की गई है. अजय के साथ भागकर गई लड़की ने बताया कि उसके परिजनों ने अजय को जमकर पीटा. वह खुद भी बड़ी मुश्किल से बच सकी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
युवक की पीट-पीटकर हत्या
इस मामले पर डीएसपी पूनम थापा ने बताया कि अजय राजपूत नाम का युवक प्रेम संबंध में एक लड़की को भगाकर अपने साथ ले गया था. लड़की के घरवाले पीछा करते फूप रेलवे स्टेशन पहुंचे और उसे पकड़कर मारपीट कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी एमएलसी कराई. 2 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. लड़की के दोनों भाइयों की तलाश जारी है.