scorecardresearch
 

सिरफिरे ने एकतरफा प्यार में मारी गोली, रेलवे स्टेशन से घर जा रही थी युवती

नरसिंहपुर जिले में एकतरफा प्यार में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खून से लथपथ काजल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से नाराज लोगों ने प्रशासन से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने और फांसी देने की मांग की है.

Advertisement
X
कागज साहू की गोली मारकर हत्या (फाइल-फोटो)
कागज साहू की गोली मारकर हत्या (फाइल-फोटो)

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि एकतरफा प्यार में युवती को गोली मारी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

यह घटना गोटेगांव में देर रात हुआ. जानकारी के मुताबिक काजल साहू नाम की युवती जबलपुर से अमरावती एक्सप्रेस से श्रीधाम स्टेशन उत्तरी और अपने घर जाने लगी. तभी सिंधी कॉलोनी शीतल धर्मशाला के पास देवेंद्र पटेल नाम के सिरफिरे युवक ने काजल को गोली मारी दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

एकतरफा प्रेम में युवती की गोली मारकर हत्या

खून से लथपथ काजल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. घटना से नाराज लोगों ने प्रशासन से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने और फांसी देने की मांग की है. युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि युवकी हत्या के मामले में देवेंद्र नाम का आरोपी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. प्रेम प्रसंग का मामला था लड़का लड़की से शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे. युवक के पास से देसी कट्टा मिला है. इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement